Credit: Getty Images

  क्यों उठ रही है मांग  NEET UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा थी , 5 मई 2024 को इस परीक्षा का अयोजन किया गया था, लेकिन इस परीक्षा में पेपर लीक के मामले सामने आए, तभी से परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग उठ रही है।

Credit: Gitty  Images

   ग्रेस मार्क दिए गए 23 जून को सभी स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क भी दिए गए, जिससे की उन्हें कोई समस्या न हो, लेकिन अब तक NEET UG की परीक्षा दोबारा करने के लिए 40 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल हो चुकी हैं।

Credit: Gitty Images

      NTA का क्या कहना है   केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि परीक्षा को रद्द करना प्रतिकूल होगा और बड़े पैमाने पर गोपनीयता के उल्लंघन के किसी भी सबूत के अभाव में उम्मीदवारों को गंभीर रूप से खतरे में डाल सकता है।

Credit: Gitty Images

आईआईएम ने जमा की रिपोर्ट आईआईटी मद्रास की तरफ से नीट यूजी पेपर लीक पर एक रिपोर्ट जमा की गई है. इस रिपोर्ट में नीट यूजी पेपर लीक का दायरा सीमित होने और ज्यादा परीक्षार्थियों पर इसका इंपैक्ट न पड़ने के आंकड़े सौंपे गए हैं 

Credit: Gitty Images

Credit: Gitty Images

पेपर लीक किसने किया  सीबीआई और आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट के अनुसार, नीट यूजी पेपर लीक का काम किसी संगठित गिरोह का नहीं है, NEET-UG 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी 

Credit: Gitty Images

दो लोगों को सीबीआई ने पकड़ा सीबीआई ने मंगलवार को पेपर लीक मामले से जुड़े दो लोगों को गिरफ़्तार किया कहा जा रहा है दोनो ने ही नीट पेपर लीक करवाया था

Credit: Pixels

    परीक्षा होनी चाहिए या नहीं? NTA ने 23 जून को दोबारा परीक्षा के परिणाम जारी किया जिसमें कुल 67 छात्रों ने 720 अंक प्राप्त किए, यानी ग्रेस मार्क देने और दोबारा से परीक्षा के परिणाम को घोषित करने के बावजूद परीक्षार्थी खुश नहीं है, फिर 1 जुलाई को यह संख्या घटाकर 61 कर दी गई। ऐसे में परीक्षार्थियों द्वारा दोबारा परीक्षा का आयोजन करने की मांग गलत नहीं है।