NEET Paper Leak Hearing: मिल गया NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET Paper Leak Hearing: सुप्रीम कोर्ट ने पहले कहा था कि नीट पर हियरिंग बृहस्पतिवार 11 जुलाई को होगी। चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच NEET Paper Leak, परीक्षा रद्द और री-एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला लेने वाले थे। तमाम सबूतों और बयानों को ध्यान में रखते हुए कई याचिकाओं पर चर्चा होना था। लेकिन 12 जुलाई, शुक्रवार को CJI ने कहा कि नीNEET Paper Leak मामले पर अब सोमवार को सुनवाई की जाएगी। जी हा ये सुनवाई अब टल गई है, आइए आगे जानते हैं कि अब कब अगली सुनवाई होगी तथा बड़ी खबर ये भी सामने आ रही है कि इस मामले का मास्टरमाइंड अब CBI के कब्जे में है।

शुक्रवार की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जेनरल ने सोमवार और मंगलवार को व्यक्तिगत परेशानियों का हवाला दिया और बुधवार की अपील की। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नीट हियरिंग की अगली तारीख गुरुवार, 18 जुलाई को तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और एनटीए द्वारा SC में दाखिल हलफनामे के जवाब में अन्य पार्टियों को अपना-अपना हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है। सभी हलफनामों के बाद ही कोर्ट नीट पर अगली सुनवाई 18 जुलाई को करेगा।

मिल गया NEET Paper Leak का मास्टरमाइंड

बिहार में NEET Paper Leak मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के भांजे राकेश रंजन उर्फ रॉकी को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने आरोपी को एडवांस टेक्निकल इंटेलिजेंस की सहायता से गिरफ्तार किया है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 10 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें सीबीआई को पटना और कोलकाता में उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

MBBS छात्रों का भी किया गया इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार, पटना में लीक होकर जो पेपर आरोपियों को मिला था, उसको फिजिकली तौर पर रॉकी ही लीक कर रहा था। किसको पेपर कहां पहुंचाना है, कितना देना है, किससे कितने पैसे लेने हैं, ये सब कुछ रॉकी ही संभाल रहा था। रॉकी सारा ऑपरेशन पटना में लीड कर रहा था। यानी रॉकी के पास पेपर लीक से लेकर उसके बंटवारे तक की पूरी जानकारी है और अब सीबीआई रॉकी को अपनी हिरासत में ले लिया है और उससे सारे राज उगलवाएगी। रॉकी की गिरफ्तारी से पेपर लीक से जुड़े पटना मॉड्यूल के कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं और साथ ही संजीव मुखिया को लेकर कई लीड मिल सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि गिरफ्तार हुआ राकेश रंजन उर्फ रॉकी रांची में होटल चलाता है और संजीव मुखिया का भांजा है। इतना ही नहीं पेपर लीक होने के बाद उसे हल करने के लिए रॉकी ने ही सॉल्वर्स का जुगाड़ किया था। रांची और पटना के MBBS छात्रों का सॉल्वर्स के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों के मुताबिक पता चला कि रॉकी संजीव मुखिया का बड़ा राजदार भी है।

कैसे हुआ रॉकी गिरफ्तार?

सीबीआई को यह सफलता अमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद मिली है। सीबीआई ने अमन को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया था। अमन सिंह, पेपर लीक कांड में रॉकी का बेहद खास था। अमन सिंह और रॉकी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई को अब नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया उर्फ लूटन की तलाश है। अमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद रॉकी की गिरफ्तार हुई और 10 दिन की रिमांड मिली है। रॉकी को रिमांड पर लेने के बाद सीबीआई की टीम अब संजीव मुखिया की लोकेशन को लेकर पूछताछ करेगी।

Read Also: आरपीएससी विधि रचनाकार का रिजल्ट यहाँ से देखे

Shalu Chowdhary
Shalu Chowdharyhttps://www.janloktimes.com/
नमस्ते! मेरा नाम शालू चौधरी है। मुझे मेरे मातृ भाषा हिंदी से बेहद लगाव है और इसी कारण मैं इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हूं। मैं Janlok Times के माध्यम से आप लोगों के लिए आर्टिकल लिखती हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles