UP News: उत्तर प्रदेश से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक पति अपनी पत्नी से नाराज हो जाता है और हाईटेंशन लाइन पर चढ़ जाता है। कुछ देर बाद पत्नी भी पति के पीछे हाईटेंशन लाइन पर चढ़ जाती है और जिसके बाद पति-पत्नी का हाई टेंशन लाइन पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है।
हाईलाइट
हाई टेंशन लाइन पर पति करता रहा ड्रामा
अक्सर देखा जाता रहा है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता है और कभी-कभी झगड़ा इस कदर बढ़ जाता है कि दोनों लोग एक ऐसा कदम उठा लेते हैं कि उसके बाद उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सामने आया है। जहां पर पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसके बाद विवाद इस कदर बढ़ा की पति अपनी पत्नी से नाराज हो गया और वह हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया। यहां आस-पास के लोगों ने देखा कि एक शख्स हाई टेंशन लाइन पर चढ़ा हुआ है तो उसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा जहां पर शख्स को हाई टेंशन लाइन से नीचे उतारने की लगातार कोशिश की गई लेकिन शख्स नीचे नहीं उतरा जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए।
पति को मनाने हाई टेंशन लाइन पर चढ़ी पत्नी
जानकारी के अनुसार पता चला है कि हाई टेंशन लाइन पर चढ़ने वाले सख्स का नाम पप्पू निषाद है। पप्पू का अपनी पत्नी के साथ आए दिन शराब को लेकर झगड़ा होता रहता था जिसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके में चली आई थी। वही पप्पू अपनी पत्नी को ससुराल से लेने के लिए उसके घर पर पहुंच गया जहां पर उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच कहासुनी इस कदर बड़ी की पप्पू अपनी पत्नी से नाराज हो गया और वह पास में मौजूद हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया। जब इस बात की जानकारी पप्पू की पत्नी को हुई तो अपने पति को मनाने के लिए हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गई। वही मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन लगातार पप्पू को नीचे उतरने के लिए अपील करता रहा लेकिन वह नीचे नहीं आया। वहीं प्रशासन के काफी समझाने के बाद वह नीचे उतरा। फिर बाद में प्रशासन ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी देखे: विपक्ष ने बजट में कई प्रदेशों को अनदेखा करने का सरकार पर लगाया आरोप, बिहार आंध्र प्रदेश पर सरकार रही मेहरबान