उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ में एक बैठक की। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों की बात को सुना और कहा कि जितनी पार्टी की भूमिका होती है उतनी ही प्रत्याशियों की भी भूमिका होती है।
हाईलाइट
लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर सीएम योगी ने की बैठक
देश में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पिछली बार से अबकी बार बहुत कम सीटें मिलती हुए दिखाई दे और समाजवादी पार्टी को इतनी सीटें मिली जो कि देश की सबसे बड़ी तीसरी पार्टी बनकर सामने आई। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वही सांसद हारे हैं जिन्होंने जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुनने का काम नहीं किया है। लेकिन आप लोगों के पास एक मौका है कि आप लोग जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुने।
अगर अधिकारी ना सुने तो लाये पक्का सबूत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों की समस्याओं को सुनने के बाद विधायकों द्वारा अधिकारियों के न सुनने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है तो उसके खिलाफ पक्के सबूत के साथ शिकायत करें, तभी उस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने विधायकों को क्षेत्र की जनता से बराबर संवाद बनाए रखने और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने की भी सलाह दी है। उन्होंने आगे कहा है कि जितनी भूमिका पार्टी की होती है उतनी ही भूमिका प्रत्याशियों की भी होती है। अगर आपका जनता से संपर्क टूट जाता है तो समझ लो कि आपका हारना पक्का है। वही मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा है कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में आप लोग मेहनत करें जिससे ज्यादा से ज्यादा हम लोग उपचुनाव में सीटें जीते।
यह भी देखे: राहुल गांधी मानहानि केस में शुक्रवार को सुल्तानपुर कोर्ट में होंगे पेश