UP Political News: उत्तर प्रदेश में भाजपा खेमे में सब कुछ ठीक-ठाक होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। यहां कई दिनों से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी के बीच नाराजगी दिखाई दे रही है। सीएम योगी एक के बाद एक बैठक कर रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम उनकी बैठक में नहीं पहुंच रहे।
हाईलाइट
सीएम योगी की बैठक में फिर नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव में यूपी से मिली कम सीटों को लेकर लगातार अपने जनप्रतिनिधियों के साथ में बैठक कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को मेरठ और प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों को अपने कार्यालय पर बुलाया और उनके साथ में बैठक की लेकिन इस दौरान फिर से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे। बताते चले कि प्रयागराज मंडल की बैठक में भाजपा के साथ अपना दल (एस) के विधायक भी पहुंचे थे, लेकिन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नहीं पहुंचे, जबकि वह लखनऊ में ही थे।
केशव प्रसाद मौर्य से कई पूर्व मंत्रियों ने की मुलाकात
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी की बैठक में हिस्सा ना लिया हो लेकिन उन्होंने अपने आवास पर अपनी पार्टी के पूर्व मंत्रियों के साथ में बैठक जरूर की। उनके आवास पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी और राज्यमंत्री दिनेश खटीक समेत कई लोगों ने मुलाकात की। इस बारे में उन्होंने ट्विटर हैंडल पर इसकी पूरी जानकारी भी दी है। बताते चले कि सीएम योगी और डिप्टी सीएम के बीच कुछ ना कुछ तो गड़बड़ चल रही है जिसकी वजह से यूपी में बीजेपी में सियासी माहौल काफी तेज होता हुआ दिखाई दे रहा है। अखिलेश ने इस माहौल को देखते हुए एक ऑफर भी निकला है और उसका नाम मानसून ऑफर दिया है। जो 100 सीटें लाएगा वह अपनी सरकार बनाएगा।
यह भी देखे: यूपी के विकास दुबे को 8 बार काट चुका सांप, अबकी बार राजस्थान के मंदिर में काटा