Gujarat GRD Recruitment 2024 : वडोदरा में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरहसल, ग्राम रक्षक दल वडोदरा ने हाल ही में एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसमें कुल 319 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों में से 277 पुरुष और 42 महिलाएं होंगी। आज हम आपको इस लेख में भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे – आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क की जानकारी देंगे और साथ ही आपको किस प्रकार आवेदन करना है ये भी बताएंगे।
हाईलाइट
Gujarat GRD Recruitment 2024
आपको बता दें एक विज्ञापन द्वारा ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के लिए 319 पदों की सूचना जारी की गई है। इस पद के आवेदन के लिए आप सभी को ऑफलाइन आवेदन करना होगा, इसलिए सभी जानकारी को अच्छे से जानना बेहद जरूरी है। ग्राम रक्षक दल का कार्यस्थल वडोदरा जिला है, जो एक ग्रामीण क्षेत्र है। आपको बता दें इस आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी होने के बाद केवल 7 दिनों तक ही है, इसलिए जल्द से जल्द आप इस पद के लिए आवेदन कर दें।
Gujarat GRD Recruitment Eligibility & Age Limit
ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के लिए केवल 8वीं तक की पढ़ाई होनी चाहिए। यदि आप 8वीं पास है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है, इसके अलावा इसके आयु सीमा की बात करें, तो उम्मीदवार जिनकी आयु सीमा 20 जुलाई 2024 को 20 से 40 वर्ष के मध्य है, वे इस आवेदन के लिए योग्य हैं।
Gujarat GRD Application Fee
जीआरडी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, आप आवेदन पत्र निःशुल्क जमा कर सकते हैं।
Gujarat GRD salary
जीआरडी यानी ग्राम रक्षक दल की इस भर्ती में चयनित होने के बाद उम्मीदवार को नियमानुसार लगभग 300 से 400 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा। आपको बता दें ये केवल अनुमान है, विज्ञापन में वेतन संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Gujarat GRD Required Document
ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के लिए जिन जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता आपको होगी, उन सभी की लिस्ट नीचे दी गई है –
- आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र (इनमें से कोई एक)
- राशन कार्ड
- कक्षा 8वीं या उससे ऊपर की उत्तीर्णता का अंकपत्र
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (पते का प्रमाण)
- डाक का पता
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- मोबाइल नंबर
Gujarat GRD Recruitment Selection Process
ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के चयन के लिए मात्र दो चरण होंगे –
- शारीरिक परीक्षण
- चिकित्सा
Gujarat GRD Recruitment Post Wise Vacancy
ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के चयन के लिए जारी की गई अधिसूचना में, कुल 319 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों में से 277 पुरुष और 42 महिलाएं होंगी।
Physical Presence Test Qualifications
ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) फिजिकल टेस्ट बहुत अहम होने वाला है। इस पद के लिए पुरुषों का वजन 50 किग्रा तथा महिलाओं का 40 किग्रा होना चाहिए। हाइट के लिए पुरुषो की लंबाई 162 सेमी तो वहीं महिलाओ की लंबाई 150 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुषों के लिए 800 मीटर का दौड़ होगा, जिसके लिए 4 मिनट दिया जाएगा और महिलाओं के लिए 800 मीटर का दौड़ होगा, जिसके लिए 5 मिनट 30 सेकंड दिया जाएगा।
How to Apply for Gujarat GRD
इस पद के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले जीआरडी सदस्यों की भर्ती के लिए अपने आवासीय क्षेत्र के पुलिस स्टेशन से आवेदन पत्र भरकर डाकघर में जमा करें। इसके अलावा विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से 07 दिनों के भीतर आपको किसी भी डाकघर में स्व-सत्यापित प्रमाणपत्रों के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं।
यह भी देखे: UPPSC Staff Nurse Mains Result 2024: जल्द जारी किया जाएगा रिजल्ट, यहां से करें चेक