Elvish Yadav News: एल्विस यादव की एक के बाद एक मुश्किले लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। अबकी बार वह काशी विश्वनाथ मंदिर पर पहुंचे जहां पर उनके लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। अब उनके खिलाफ एक बार फिर से कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
हाईलाइट
फिर से नई मुसीबत में फंसे एल्विस यादव
बिग बॉस OTT 2 में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद विनर बने एल्विस यादव एक बार फिर से मुसीबत में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। अबकी बार वह उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद से ही लोगों की नजरों में चढ़ गए और उसके बाद उनका विरोध होना शुरू हो गया। बताते चलें कि एल्विस यादव का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित एरिया में गए हुए दिखाई दिए। स्वर्ण शिखर के नजदीक फोटो खिंचवाना किसी को अनुमति नहीं है और उनके साथ VIP ट्रीटमेंट भी दिखाई दिया। जब फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो काशी के लोग नजदीकी थाने में पहुंचे जहां पर एल्विस यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
एल्विस यादव के खिलाफ लगे पोस्टर
बताते चलें कि एल्विस यादव के खिलाफ सांपों का जहर सप्लाई किए जाने का मामला कोर्ट में दर्ज किया गया था और इस मामले में उन पर कार्रवाई भी हुई थी। जैसे ही काशी के लोगों को पता चला कि एल्विस यादव मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं और उसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर किया है उसके बाद उनकी नाराजगी दिखाई देने लगी। एल्विस यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता दीपक सिंह राजवीर के द्वारा जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि “भोलेनाथ को सांप पसंद है सांपों के जहर का सौदागर नहीं” उन्होंने इस मामले में मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन से बात पूछी और कहां है कि आखिरकार वीआईपी ट्रीटमेंट एल्विस यादव को कैसे दिया गया और वह प्रतिबंधित रेड जोन में कैसे पहुंचा और उसने फोटो कैसे खिंचवाई। फिलहाल में एल्विस यादव के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी दिखाई दे रही है और कार्रवाई की मांग भी की जा रही।
यह भी देखे: महिलाओं ने बीच सड़क पर नग्न कर गेस्ट हाउस की मालकिन को जमकर पीटा, लगाए गंभीर आरोप