Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एक जिले में प्रशासन ने कांवरियों को लेकर पूरी तैयारी की लेकिन उसके बावजूद भी कांवड़ियो के साथ मारपीट की घटना घट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया।
हाईलाइट
सड़क पर कांवड़ियों के साथ हुई मारपीट
सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में कावड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। तो वहीं प्रशासन के द्वारा भी कावड़ियों को सही सलामत अपने घर तक पहुंचाने का जिम्मा भी लिया गया है। लेकिन मुजफ्फरनगर में हालत खराब होते हुए दिखाई दे रही हैं। यहां नेम प्लेट से लेकर मामला शुरू हुआ और उसके बाद विवाद इस कदर बढ़ गया कि अब कांवरियों के साथ मारपीट होने लगी है। यहां से एक मामला सामने आया है जहां पर कांवड़ियों के साथ एक युवक मारपीट करता हुआ दिखाई दिया और उसके बाद आसपास के लोगों ने पूरे मामले को शांत कराने का काम कराया। जिसके बाद कावड़ यात्रा को आगे के लिए रवाना किया गया।
सरकार की तरफ से लगाई गई एटीएस के कमांडो
कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से एटीएस के कमांडो को लगाया गया है जिससे कावण यात्रा में कावड़ियों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कांवड़ यात्रा को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसएसपी ने बताया कि और कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा के लिए जिले में एक कंपनी अर्धसैनिक बल आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स), छह कंपनी पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है। वही अधिकारियों का कहना है की कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाया जाएगा।
यह भी देखे: छोटे कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी मंदिर में एंट्री, पुजारी ने फरमान किया जारी