Samsung Galaxy A34 5G Review: सैमसंग के इस 5G मोबाइल का परफॉर्मेंस है फाड़ू, मिलेंगे यह शानदार फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy A34 5G Review: अभी के समय में एक अच्छा स्मार्टफोन होना बेहद जरूरी हो गया है, ऐसे में जो लोग अच्छा स्मार्टफोन तो खरीदना चाहते हैं, लेकिन price को लेकर अपने कदम पीछे कर लेते हैं, उनके लिए आज हम एक ऐसा शानदार ऑप्शन लाए हैं, जिसका दाम कम तो है ही लेकिन आपको यह फोन एकदम एक ब्रांडेड स्मार्टफोन का आनंद देगा। दरहसल, Samsung ने अपने आकर्षक 5G फोन पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। Galaxy A34 5G पर कंपनी कई हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ये स्मार्टफोन प्रीमियम एक्सपीरियंस के साथ आएगा। इसमें आपको फ्लैगशिप डिजाइन और बेहतरीन फोटोग्राफी दोनों ही फीचर्स मिलेंगे, तो आइए अब जल्दी से जान लें इस स्मार्टफोन के फीचर्स।

लेकिन आपको बता दें अब Samsung Galaxy A34 5G में यूजर्स को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 4 एंड्रॉयड OS का अपग्रेड और 5 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट के साथ ही Galaxy A34 5G smartphone में आपको 256GB स्टोरेज के साथ सॉलिड फीचर्स मिलेगा। Samsung मशहूर स्मार्टफोन निर्माता ने 5G network connectivity के साथ आने वाला Smartphone मार्केट में launch किया। जो सस्ती कीमत के साथ में वनप्लस के लिए मुसीबत बनता हुआ दिख रहा है।

https://amzn.to/3WsDJx5

ऊपर दिए गए लिंक से यह मोबाइल ख़रीदे

Samsung Galaxy A34 5G Smartphone Design and Display

सैमसंग गैलेक्सी A34 5G कई कलर ऑप्शन में आता है। हमारे पास ऑसम लाइम कलर है, जिसमें पीछे की तरफ फ्रॉस्टेड फिनिश के साथ हरे और पीले रंग के शेड्स हैं। ब्राइट कलर फिंगरप्रिंट और दाग-धब्बों को छिपाने में मदद करता है। रियर पैनल और फ्रेम दोनों प्लास्टिक से बने हैं, जो वजन को 199 ग्राम पर रखने में मदद करता है। जबकि रियर पैनल सपाट है, फ्रेम के घुमावदार किनारे हाथ में पकड़ने पर अच्छा एहसास देते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A34 5G कम स्टोरेज वाला स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा लाइनअप में सबसे किफायती स्मार्टफोन है जिसे आधिकारिक IP67 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि फोन को 1 मीटर पानी के नीचे लगभग 30 मिनट तक डूबने पर भी बचा रहना चाहिए, जो कि अगर आप बारिश के दिन फोन को बाहर इस्तेमाल करते हैं तो कुछ हद तक राहत देगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

https://amzn.to/3WsDJx5

ऊपर दिए गए लिंक से Samsung Galaxy A34 5G Smartphone मोबाइल ख़रीदे

Samsung Galaxy A34 5G Smartphone Performance

सैमसंग गैलेक्सी A34 5G में काफी सक्षम SoC है जो नियमित कार्यों को आसानी से संभाल सकता है। यह लगभग 30 मिनट तक लगातार गेम भी खेले और डिवाइस गर्म नहीं होगा और मोबाइल ‘मैक्स’ फ्रेम दर और ‘लो’ ग्राफ़िक्स क्वालिटी के साथ काफी अच्छा चलेगा। लेकिन आपको बता दें यह भारी गेमिंग के लिए सबसे अच्छा नहीं है, लेकिन कम गहन गेम खेलते समय चोक नहीं होगा।

Samsung Galaxy A34 5G Smartphone Camera

Samsung Galaxy A34 5G smartphone के कैमरा क्वालिटी की अगर बात करे तो आपको 5g smartphone के अंदर 48 Megapixel के कैमरे का भी उपयोग किया जायेगा, इसके साथ ही 8 Megapixel का ultra wide angle lens और 5 मेगापिक्सल का एक और सपोर्टेड लेंस लेगा।

https://amzn.to/3WsDJx5

ऊपर दिए गए लिंक से Samsung Galaxy A34 5G मोबाइल ख़रीदे

Samsung Galaxy A34 5G Smartphone Price

Samsung Galaxy A34 5G smartphone की रेंज कंपनी ने अपने smartphone को कम बजट के साथ मार्केट में launch करेगी। कंपनी के दौरान ये smartphone को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ में ₹25000 हजार बताई जा रही।

Samsung Galaxy A34 5G Smartphone Specification

Samsung Galaxy A34 5G smartphone के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कंपनी ने ये smartphone के अंदर 6.6 इंच की full hd amoled display का भी उपयोग किया। जिसमें जबरदस्त ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट भी नजर आएगा। सैमसंग smartphone 25w fast charger support वाली 5000mAh की बैटरी के साथ launch किया। जो कम टाइम के अंदर चार्ज होकर दो दिन तक चलने में भी सफल होगा। कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 के प्रोसेसर के साथ में launch किया। लेकिन अब Samsung Galaxy A34 5G smartphone में 256GB स्टोरेज के साथ सॉलिड फीचर्स मिलेंगे।

https://amzn.to/3WsDJx5

ऊपर दिए गए लिंक से Samsung Galaxy A34 मोबाइल ख़रीदे
Shalu Chowdhary
Shalu Chowdharyhttps://www.janloktimes.com/
नमस्ते! मेरा नाम शालू चौधरी है। मुझे मेरे मातृ भाषा हिंदी से बेहद लगाव है और इसी कारण मैं इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हूं। मैं Janlok Times के माध्यम से आप लोगों के लिए आर्टिकल लिखती हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles