UP Accident News: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई और इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन की करीब लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हाईलाइट
कार का संतुलन बिगड़ने के बाद बस से टकराई
इटावा जिले से निकले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को देर रात एक्सप्रेसवे पर उस समय बस में सवारी यात्रियों में चीख पुकार मच गई जब अचानक से एक पास रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गड्ढे में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा जहां पर बचाव कार्य तेजी के साथ शुरू किया गया। बताते चले की मामला उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां से गुजरे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से शनिवार देर रात तकरीबन 12:00 बजे से 1:00 के बीच में एक डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली की तरफ जा रही थी तभी आगरा की तरफ से लखनऊ जा रही कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी साइड से आ रही बस से टकरा गई। जिसके बाद बस नीचे गड्ढे में गिर गई और इस हादसे के बाद कई लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना में सात लोगों की हुई मौत
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी संजय कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पर उनकी मौजूदगी में तेजी के साथ बस में सवार लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया। उन्होंने मामले के बारे में बताया कि बस में कुल 60 लोग सवार थे जो की बस में रायबरेली से सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे। इस घटना में बस में सवार चार लोगों की मौत हुई है जबकि कार में सवार 3 लोगों की मौत हुई जिसमें एक महिला भी शामिल है। वही इस घटना में 20 से 25 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से जो यात्री सुरक्षित हैं उनको दूसरे वाहन के जरिए अपने स्थान तक पहुंचाने का काम किया गया है। हादसे की वजह यही सामने आई है कि कार चालक को नींद की झपकी आई और उसके बाद दोनों वाहनो की टक्कर हुई।
Read Also: डिप्टी सीएम के बयान पर शिवपाल ने किया पलटवार, बीजेपी के लोगों से बड़ा कोई अपराधी नहीं