UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए महिलाओं को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में सफर करने पर पूरी छूट दे दी है। यानी कि महिलाएं रक्षाबंधन के मौके पर यूपी की सरकारी बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी।
हाईलाइट
दो दिनों तक महिलाओं को मिलेगी बसों में फ्री सफर करने की छूट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से रक्षाबंधन की मौके पर महिलाओं को परिवहन की बसों में फिर से सफर करने की सौगात दी है। महिलाएं रक्षाबंधन की मौके पर दो दिन तक यूपी परिवहन की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। बताते चलें कि प्रदेश सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि 18 और 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा इसके मद्देनजर महिलाएं उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में पूरी तरीके से मुफ्त में सफर कर सकेंगी। महिलाओं को यह झूठ रक्षाबंधन पर हर साल सरकार की तरफ से दी जाती है जिससे महिलाएं अपने भाइयों को उनके घर पहुंच कर राखी बांध सके।
अधिकारियों को दिए बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के आदेश
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून को लेकर लगातार प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश के बाद नदियों के बढ़ रहे जलस्तर को लेकर सभी जिले के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जहां-जहां बाढ़ का पानी बढ़ रहा है जहां भी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएं और लोगों की रक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने लगातार जारी बारिश से प्रभावित सभी जिलों में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप राहत एवं बचाव कार्य जारी रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। अगर किसी भी तरीके की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई भी जरूर होगी।
Read Also: यूपी-बिहार में हो सकती है झमाझम बारिश, पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइट को लेकर अलर्ट जारी