पंजाब में बीएसएफ के जवान ने एक 20 साल के लड़के को हिरासत में लेने का काम किया है। पकड़े गए लड़की पर आरोप है कि वह भारत की सीमा को पार करके पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था। इस मामले में लड़के से पूछताछ की जा रही है।
प्रेमिका से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रहा था शख्स
सरहद पार के प्यार के किस्से आपने कई बार सुने होंगे। कभी प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान से इंडिया आ जाती है तो कभी इंडिया से प्रेमिका पाकिस्तान में मौजूद अपने प्रेमी से मिलने पहुंच जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर एक लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ था लेकिन ना तो उसके पास वीजा था और ना तो उसके पासपोर्ट था। लड़के ने पाकिस्तान पहुंचने का अजब गजब तरीका निकाल लिया। लड़का फाजिल्का इलाके में पहुंचा। जहां इंडिया और पाकिस्तान का बॉर्डर है और कटीले तारों से घेराबंदी है। यहां से लड़का पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक से बीएसएफ की जवान ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
लड़के ने लड़की से पाकिस्तान जाकर मिलने का किया था वादा
बीएसएफ के जवानों के द्वारा 20 साल के जुनैल को इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर से हिरासत में लिए जाने के मामले में जब जुनैल से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पाकिस्तान में रहने वाली एक लड़की से लंबे समय से इंटरनेट के जरिए चैट कर रहा था। धीरे-धीरे चैट कॉल पर आ गए। फिर बाद में दोनों के बीच प्यार हो गया। ऐसे जुनैल ने अपनी प्रेमिका से वादा किया कि वह पाकिस्तान में आकर उसे मिलेगा। लेकिन ऐसा करने में वह नाकामयाब हो गया। बीएसएफ के जवान ने जब पूछताछ की तो पता चला कि जुनैल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बठिंडा में रहकर कबाड़ का काम कर रहा है। वही बीएसएफ के जवानों ने जुनैल को पुलिस के हवाले कर दिया जहां पुलिस ने लड़के के परिवार के लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।