Ayushman Bharat Card Application online: गरीब परिवारों के लिए आए दिन सरकार कोई ना कोई योजना लेकर आती है। आज हम बात करेंगे Ayushman Bharat Yojana की, जिसके तहत गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा 5 लाख तक का फ्री में स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है जिसकी सहायता से 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज हो सकता है। तो चलिए आपके पूरे विस्तार से आयुष्मान भारत कार्ड के लाभ और उसके आवेदन की प्रक्रिया बताएंगे।
क्या है Ayushman Bharat Card Yojana?
2018 में केंद्र सरकार के द्वारा गरीब परिवारों के लिए एक योजना की शुरुआत की गई जिसे Ayushman Bharat Card Yojana का नाम दिया गया। आयुष्मान भारत कार्ड को परिवार व स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जारी किया गया। Ayushman Bharat Card के द्वारा गरीब वर्ग के लाभार्थियों को ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। इसके लिए आयुष्मान भारत कार्ड का होना अनिवार्य है।
Ayushman Bharat Card Yojana के लाभ
- प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर 2018 में शुरू की गई Ayushman Bharat Card का लक्ष्य 50 करोड़ लाभार्थियों को लाभ देना है यह गरीब रेखा से नीचे रहने वाले परिवार को ₹500000 का स्वास्थ्य कर प्रदान करता है स्वास्थ्य कर मुफ्त है क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार साथ मिलकर काम करती है।
- इस योजना के लाभार्थियों का चयन 2011 की सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के आधार पर किया गया है इन 10 करोड़ लाभार्थी परिवारों में 8 करोड़ परिवार ग्रामीण क्षेत्र से और 2 करोड़ परिवार शहरी भारत में रहते हैं।
- इस स्वास्थ्य बीमा योजना में परिवार के आकार और आयु की कोई सीमा नहीं है क्योंकि यह सभी के लिए समान है इसके अलावा इस योजना में महिलाओं बच्चों खासकर लड़कियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विशेष सुविधा प्रदान कराई जाती है।
- इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को कार्डियोलॉजिस्ट और यूरोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञों द्वारा दी जाने वाली माध्यमिक स्वास्थ्य सेवा लाभ प्राप्त करने का अवसर मिलता है इसके अलावा कैंसर हृदय चिकित्सा और अन्य के लिए उन्नत चिकित्सा उपचार भी कर किए जाते हैं।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पहले से मौजूद बीमारियों को कर किया जाता है और अन्य बीमा के विपरीत सभी सरकारी अस्पतालों में अनिवार्य उपचार किया जाता है इसका मतलब यह है कि जिन लोगों को चिकित्सा देखभाल की जरूरत है उन्हें वह जरूर से जरूर उपलब्ध कराई जाए।
- इस योजना से समाज के कमजोर वर्गों के जीवन स्तर में सुधार आएगा उन्हें समय पर देखभाल और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए वित्तीय सहायता भी मिलेगी।
- आयुष्मान भारत योजना से देश भर के ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में बेहतर बुनियादी ढांचे का विकास होगा इससे ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को स्वास्थ्य की सेवाएं मिलेंगे सरकार ने 1350 मेडिकल पैकेज अब तक बनाए हैं जो इस तरह की स्वास्थ्य सेवाओं को कर करते हैं इसमें स्वास्थ्य कर के साथ डिक्लेअर उपचार सर्जरी अस्पताल में भर्ती और दवाएं भी शामिल है।
Ayushman Bharat Card Eligibility
- Ayushman Bharat Card के लिए भारत का निवासी होना अनिवार्य है
- आयुष्मान भारत कार्ड योजना के लिए बीपीएल राशन कार्ड होना आवश्यक है, और वर्ग कमजोर श्रेणी में होना चाहिए।
- सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शामिल है।
Ayushman Bharat Card Documents
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
How to apply For Ayushman Bharat Card?
- आयुष्मान भारत कार्ड को बनाने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाना होगा।
- वेबसाइट का होम पेज खुलकर सामने आएगी जिसमें लॉगिन पेज का ऑप्शन मिलेगा उसे ऑप्शन को चुनकर लॉगिन करना होगा।
- लोगों होने के बाद अब एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जहां आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी उसे दर्ज करना अनिवार्य है।
- इसके बाद आयुष्मान भारत कार्ड में जुड़े परिवार के सदस्यों की जानकारी भी देनी होगी।
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर आयुष्मान कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आवेदन फार्म को भरना होगा।
- इसके बाद जिन जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया गया है उन दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज कर वेरीफाई करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका आयुष्मान कार्ड बनकर सामने आ जाएगा जिसका आप प्रिंट आउट ले सकते हैं और मुफ्त में इसका लाभ उठा सकते हैं।