AC Safety Tips: गर्मी की शुरुआत से ही देश के की शहरों का तापमान 50 डिग्री से ज्यादा पहुँच गया है। जिससे लोग काफी बेचैन है और इस गर्मी से राहत पाने के लिए कई प्रकार के उपाय अपना रहे है। इस खतरनाक गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग अपने घरों मे एयर कंडीशन लगाते है, AC उपयोग गर्मी मे बड़े पैमाने पर किया जाता है। अगर आप भी अपने घरों मे AC का उपयोग कर रहे है तो आपको यह बताए गए AC Safety Tips पर ध्यान देना चाहिए, क्यूंकी हाल ही मे AC मे आग लगने और ब्लास्ट होने की कई खबरे सामने आई है।
इस पोस्ट मे हम AC Safety Tips शेयर कर रहे है जिसे फॉलो करके आप आप अपने AC को लंबे समय तक उपयोग कर सकते है और साथ ही आग लगने और ब्लास्ट होने वाली स्थिति को भी रोक सकते है। इसलिए आपको AC इस्तेमाल करने के साथ साथ इसकी देख रेख पर भी खयाल रखना चाहिए और AC Safety Tips जानना चाहिए, उपकरण की छोटी सी भी दिक्कत आपके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। इसलिए नीचे 5 AC Safety Tips दिया गया है।
Table of Contents
इसलिए आपको AC इस्तेमाल करने के साथ साथ इसकी देख रेख पर भी खयाल रखना चाहिए और AC Safety Tips जानना चाहिए, उपकरण की छोटी सी भी दिक्कत आपके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। इसलिए नीचे 5 AC Safety Tips दिए गए है जिनको ध्यान में रखकर आप AC में आग लगने से बचाव कर सकते है।
पहली AC Safety Tips अगर आवाज आए तो ना करे इग्नोर
AC गर्मी से राहत देने के साथ साथ आवाज भी बहुत कम करती है, जिससे यह बहुत ही अच्छा उपकरण होता है। AC बहुत कम आवाज तब ही करती है जब आप इसकी सर्विस समय समय पर कराते रहते है, परंतु लंबे समय तक बिना सर्विस के एसी मे ब्लॉकेज होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है, जिसके कारण इसके कंप्रेसर पर दबाव पड़ना शुरू हो जाता है। फिर एसी नॉर्मल मे मुताबिक ज्यादा आवाज करना शुरू कर देती है, जो AC की खराब होने और गर्म होकर आग लगने की संभावना को बढ़ा देता है। इसलिए समय समय पर सर्विस कराना जरूरी होता है।
दूसरी, एसी के गर्म होने पर हो जाए सावधान
एसी हमारे कमरे को ठंडा करने के साथ साथ खुद भी उसी तापमान मार ठंडा रहता है। आप यह चेक भी कर सकते है, इसके लिए आप अपने कमरे की AC के ऊपर के साइड को छूकर देख सकते है। अगर एसी के बॉडी का तापमान नॉर्मल है तो घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन अगर एसी की बॉडी गर्म है तो ये आपके लिए चिंताजनक है और आपको सावधान होना चाहिए। क्यूंकी यह एसी का एक्स्ट्रा गर्म होने का संकेत है, ज्यादा गर्म होने पर इसमे आग लगने और ब्लास्ट होने की संभवना बढ़ जाती है। इसलिए अगर आपका एसी गर्म हो रहा है तो उसे तकनीक मिस्री को जरूर दिखाए।
तीसरी, एसी का कम कूलिंग देने पे रखे ध्यान
आपको यह जाने ही होंगे की एसी का उपयोग अगर लगातार लंबे समय तक किया जाए तो इसका कूलिंग पर असर पड़ता है। परंतु, यदि आप एसी को लंबे समय तक नहीं चला रहे है और फिर भी कॉलिंग कम कर दे रहा है तो यह एसी मे खराबी आने का संकेत हो सकता है। अगर ध्यान नहीं दिया गया तो हीट होके आग पकड़ने की संभावना हो सकती है।
चौथी, एसी के कंप्रेशर पर रखा करे ध्यान
एसी यूजरस तो जानते ही है की एसी लगातार बिना रुके हुए ठंडी हवाये देकर रूम को ठंडा रखता है। यही एसी की खासियत है परंतु अगर आपका एसी थोड़ा रुक-रुक के हवा दे रहा है तो इसमे कोई समस्या हो सकती है इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए। लगातार हवा ना फेकने का कारण कंप्रेशर मे आई कोई दिक्कत हो सकती है, जिसके परिणामस्वरूप एसी को ज्यादा चलाने पर यह गरम हो सकती है और आग लगने और ब्लास्ट का कारण बन सकती है।
पांचवी, लंबे समय तक ऐसे के एसी का उपयोग
आउटडोर एसी यूनिट को समय समय पर साफ करते रहना चाहिए और साथ ही आउटडोर एसी यूनिट के ऊपर शेड लगाना चाहिए जिससे वो धूप से ज्यादा गर्म ना हो पाए। जब आप आपण घर मे एसी का उपयोग लंबे समय तक करते है तो आपको बीच-बीच मे एसी को 9, 10 मिनट के लिए ऑफ करना चाहिए।
तो ये थे कुछ AC Safety Tips, अंतत एसी का समय-समय पर सर्विस कराना आपको हर दिक्कत से दूर रख सकता है। जानकारी के लिए बता दे की कभी भी एक्स्टेंशन कॉर्ड का उपयोग AC का उपयोग करने के लिए आपको नहीं करना चाहिए।
Read Also: मुल्तानी मिट्टी का इस तरह करें उपयोग,चेहरा शीशे की तरह चमकेगा!