Bigg Boss OTT Day 12 Highlights: बिग बॉस के घर मे शुरु हुआ कठपुतली का खेल, रणवीर के एक्ट से घरवाले हुए खुश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bigg Boss OTT Day 12 Highlights: हर दिन Bigg Boss के घर में फुल ऑन मस्ती ड्रामा और लड़ाई का सिलसिला बरकरार रहता है। बिग बॉस के 12 वे दिन भी Bigg Boss के घर में काफी कुछ देखने को मिला। सभी कंटेस्टेंट ने खूब सारी मस्ती की तो वहीं दूसरी तरफ खूब सारी लड़ाई भी की। तो चलिए पूरे विस्तार से आपको Bigg Boss OTT Day 12 की अपडेट देते हैं।

विशाल vs अरमान

Bigg Boss के लेटेस्ट एपिसोड में विशाल और अरमान के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। दिन की शुरुआत ही लड़ाई से हुई। दरअसल विशाल ने मजाक-मजाक में अरमान का फोन चुरा लिया था और बाद में कृतिका को वापस भी कर दिया इसी बात को लेकर अरमान ने विशाल को काफी कुछ कह दिया और उन दोनों के बीच तू तू मैं मैं से लेकर बात औकात तक पहुंच गई। बहस-बहस में विशाल अरमान को समझाने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने मस्ती में फोन छुपाया था लेकिन इसके बावजूद अरमान विशाल के बिहेवियर पर काफी भड़क जाते हैं।

अंत में लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि विशाल अपना सभी काम करने से मना कर देते हैं और कहते हैं कि आज वह रोटी नहीं बनाएंगे। तो अरमान भी कहते हैं कि जिसका काम है वही करेगा उसे ही बनाना होगा लेकिन बातों ही बातों में दोनों के बीच हुई लड़ाई से विशाल अपने काम से भी पीछे हट जाते हैं।

Bigg Boss OTT Day 12

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कठपुतली का खेल हुआ शुरु

Bigg Boss OTT Day 12 में कठपुतली का खेल खेला गया जहां सभी घरवालों को Bigg Boss की तरफ से कठपुतली बनाने का सामान दिया गया और उन्हें जोड़कर पूरी कठपुतली बनाने का टास्क दिया गया। इन कठपुतली से घर के हर एक सदस्य को घर के बाकी कंटेस्टेंट के नाम पर कहानी बनानी थी, कठपुतली बनाने के लिए फैक्ट्री से उन्हें बीप बजने के साथ ही समान भेजा गया उन्हें जोड़कर कठपुतली बनानी थी और अगर वह पूरी नहीं बन पाए तो उसे फेंकना पड़ेगा।

जिसका फिर से इस्तेमाल नहीं हो सकता घर वालों ने कई सारी कठपुतलियां बनाकर तैयार कर ली थी। जब विशाल की बारी आई तो विशाल ने कठपुतली की कहानी बना कर शिवानी, सना मकबूल, नेज़ी, अरमान, रणवीर शौरी चंद्रिका और साईं केतन का मजाक उड़ाया विशाल ने साईं केतन को अपना फेवरेट कठपुतली बताकर सना सुल्तान का भी खूब मजाक उड़ाया।

रणबीर के एक्ट से खुश हुए घरवाले

जब रणवीर शौरी की बारी आई तो उन्होंने कठपुतली के जरिए शिवानी और लव का मजाक उड़ाया। उन्होंने अपने फोन के गायब होने की कहानी बनाई और हर किरदारों पर इसे फिट किया। रणवीर ने जिस तरह से डायलॉग की डिलीवरी की सभी ने इसे सबसे अधिक इंजॉय किया इस दौरान रणबीर ने विशाल पर सबसे अधिक निशाना साधा।

शिवानी के बालों के लिए आया खास सामान

Bigg Boss के घर में घर वालों के लिए बाहर वाले के हिसाब से सामान मंगाया गया। सभी लोग राशन देखकर खुश हुए । तभी Bigg Boss ने कृतिका को कन्फेशन रूम में बुलाकर उन्हें जुएं वाला शैंपू और कंगी दिया और कहा कि यह शिवानी को दे दे और घर वालों से कहे की सभी सतर्क रहें।

कृतिका घर के अंदर जाकर पहले खूब हंसती है और शिवानी को जुए की कंघी और शैंपू देती हैं और कहती हैं कि Bigg Boss ने उन्हें दिया है यह सब सुनते ही घर वालों में हड़कंप मच जाता है और अब कोई भी उनके साथ सोने को भी तैयार नहीं होता। शिवानी रहती हैं यह बहुत नॉर्मल बात है गांव में सबको होता है शिवानी कहती हैं कि डेंड्रफ भी है और दो-तीन हुए भी हैं इतनी छोटी सी बात है इसका बतंगड़ बना दिया गया।

Also Read: Bigg Boss OTT Day 10 Highlights: घर से बेघर हुई अरमान की बीवी, रफ़्तार के आने से फूटा अनिल कपूर का गुस्सा

Sarita
Sarita
हिंदी भाषा के प्रति लगाव ने मुझे इस छेत्र में आने का मौका दिया और पिछले 1.7 साल से मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। मैं जनलोक टाइम्स में सरकारी नौकरी, सरकारी योजना और मनोरंजन आदि से सम्बंधित आर्टिकल लिखती हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles