Delhi news: देश की राजधानी दिल्ली से एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक अभियुक्त को हिरासत में लेने का काम किया है जिस पर आरोप लगा है कि वह पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्टर के साथ वीडियो बना रहा था। फिलहाल में इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही।
हाईलाइट
घर के अंदर और बाहर युवक पाकिस्तान के समर्थन में बना रहा था वीडियो
दिल्ली के विजय विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवंतिका इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद पोस्टर के साथ एक वीडियो बनाया गया। युवक अपने घर के अंदर बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद पोस्टर के साथ वीडियो बना रहा था, तभी आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया। विरोध करने वाले लोगों से शख्स लड़ाई झगड़े पर उतर आया। मामले को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुला लिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पकड़े गए युवक को लेकर पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे पोस्टर को हटाने का काम किया गया। लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। तो वहीं पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई तो वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा था। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर के साथ वीडियो क्यों बनाया? युवक का आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है। पुलिस युवक के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाल रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक किन-किन लोगों से जुड़ा हुआ है क्या उनका भी इस कनेक्शन से कोई वास्ता है। फिलहाल में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को शांत करा दिया गया है।
Read Also: अयोध्या मामले पर अखिलेश ने की मांग तो डिप्टी सीएम ने धर्म का किया जिक्र