India News: बांग्लादेश में इस वक्त हालात काफी खराब है। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा हिंदुओं को परेशान किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।
हाईलाइट
बांग्लादेश में हालत हुए खराब
बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट हो गया है। तख्तापलट होने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश को छोड़ दिया है और वह इस वक्त भारत में मौजूद है। लगातार बांग्लादेश के हालत काफी खराब होते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास के अंदर घुस गए जमकर तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट करने का काम किया। पूरे हालातो पर मोर्चा संभालने के लिए सेना के जवानों को सड़कों पर उतरना पड़ा। यहां सेना के जवान हालातो पर काबू पाए हुए दिखाई दे रहे हैं। देश के अलग-अलग इलाकों से चिटपुट घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह माहौल को खराब ना करें शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्था बना कर रखें।
बांग्लादेशी भारत में करना चाहते हैं एंट्री
बांग्लादेश में हालत खराब होने के बाद अब वहां से लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। बांग्लादेशी भारत में दाखिल होना चाहते हैं लेकिन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी कि बीएसएफ ने उनको बॉर्डर पर रोक लिया है। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मौजूद भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंच गए। इनमें सबसे ज्यादा हिंदू शामिल है। आरोप लगाया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। उनके ऊपर अत्याचार हो रहे हैं। वहां के हालात काफी खराब है। बांग्लादेशी हिंदुओं का कहना है कि जब तक हालात नहीं सुधरते हैं हम लोगों को भारत में शरण दी जाए। तो वही बॉर्डर पर मौजूद फोर्स ने भारत में दाखिल होने से बांग्लादेशों को रोक दिया है उन्हें समझा बुझाकर वापस लौटने के लिए कहा गया है। लेकिन बांग्लादेशी अभी भी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर डटकर खड़े हुए हैं।
Read Also: बांग्लादेश की हालातो पर बोले सीएम योगी, हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना, तोड़े जा रहे मंदिर