KEC International Share Price: करोड़ों का ऑफर मिलने के बाद KEC International कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KEC International Share Price: इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग KEC International Limited के Shares में आज 3 जुलाई को काफी तेजी देखने को मिली। इंट्राडा में स्टॉक ने 968.20 रुपए के रिकॉर्ड हाई देखने को मिली । इस समय यह Share दो फ़ीसदी की बढ़त के साथ 920.70 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

कंपनी ने 26 जून 2024 को 1025 करोड़ के ऑर्डर की घोषणा की थी। कंपनी को यह आर्डर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन और केबल्स बिजनेस में मिले हैं। कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया से 765 किलोवाट GIS सब स्टेशन का प्रोजेक्ट मिला है। इसके अलावा वेस्ट अफ्रीका में 225 किलोवाट कंपोजिट प्रोजेक्ट मिला है जिसमें सब स्टेशन ट्रांसमिशन लाइन और अंडरग्राउंड केबलिंग का काम है।

KEC Share Price में 6 महीने में 55% से ज्यादा उछाल

बात करें कंपनी के 6 महीने में शेयर की तो इसकी शेयर में 55% से ज्यादा की उछाल देखी गई है कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2022 को 590.05 रुपए थे जो की 27 जून 2024 को 950 रुपए पर जा पहुंचे हैं। इतना ही नहीं इसके सालाना शेयर में 70% से ज्यादा की उछाल देखी गई है कंपनी का शेयर पिछले साल जून में 550 रुपए था जो कि इस साल जून में 950 रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी के मासिक शेयर में 20% की उछाल देखी गई है।

KEC International को 5000 से अधिक के आर्डर मिल चुके हैं

2 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल की गई File में KEC International ने कहा कि उसका इस साल अब तक ऑर्डर इंटक 5000 करोड़ को पार कर गया है जो पिछले साल की तुलना में 50% अधिक है। इन ऑर्डर में इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट और मिडिल ईस्ट में टावर सप्लाई के लिए आर्डर शामिल है। इसके साथ ही रिन्यूएबल पावर जेनरेशन सेगमेंट में एक अंडिस्क्लोज्ड पब्लिक सेक्टर यूनिट की सब्सिडियरी कंपनी में राजस्थान में 652 मेगावाट की सोलर पी प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट्स भी शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KEC International के सीईओ ने क्या कहा

KEC International के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने इतनी बड़ी ऑर्डर मिलने से खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगातार ऑर्डर मिलने से हम खुश हैं। विमल केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्हें जून में मिले इतने बड़े प्रोजेक्ट के बावजूद भी सितंबर में इससे ज्यादा बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद लग रही है। कंपनी ने बताया कि इस साल का अब तक ऑर्डर इंटेक 5000 करोड़ को पार कर गया है जो कि पिछले साल की तुलना में 50% अधिक है। इन ऑर्डर में इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और मिडिल ईस्ट में टावर सप्लाई के लिए आर्डर शामिल है।

जाने KEC International कंपनी के बारे में

KEC International एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन टावर बनाती है। मुंबई स्थित यह कंपनी दुनिया भर में एक अग्रणी बिजली इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों जैसे बिजली, रेलवे, नागरिक, शहरी, बुनियादी ढांचे, सौर ऊर्जा, स्मार्ट बुनियादी ढांचे, तेल जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

कंपनी का कहना है कि परियोजनाओं की समय से पहले डिलीवरी और दुर्गम इलाकों में परियोजनाओं को अच्छे ढंग से करने की क्षमता ही कंपनी की मुख्य ताकत है। इस कंपनी ने मिस्र में नील नदी , नाइजीरिया में नाइजर , भारत में हुगली और गंगा, अरब सागर सऊदी अरब के रेगिस्तान आदि जगह पर विशेष ट्रांसमिशन लाइन के जरिए प्रोजेक्ट किए हैं। KEC International विश्व में सभी जगह अपनी सुविधा दे सकती है और इसकी आपूर्ति श्रृंखला 105 से अधिक देश में फैली हुई है।

Also Read: Bajaj Bruzer CNG Bike: जुलाई में लांच हो रही है बजाज की यह फाड़ू सीएनजी बाइक, देखे कीमत

           

हिंदी भाषा के प्रति लगाव ने मुझे इस छेत्र में आने का मौका दिया और पिछले 1.7 साल से मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। मैं जनलोक टाइम्स में सरकारी नौकरी, सरकारी योजना और मनोरंजन आदि से सम्बंधित आर्टिकल लिखती हूँ।

   

Leave a Comment