Nepal Plane Crash Today: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक बहुत बड़ा विमान हादसा हुआ है त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तो चलिए इससे जुड़ी पूरी खबर आपको देते हैं।
हाईलाइट
11 बजे हुई यह दुर्घटना
काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार TIA प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया की पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित कुल 19 लोग मौजुद थे यह विमान सुबह करीब 11:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ पुलिस और अग्नि शमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और पायलट बुरी तरह से ज़ख्मी हैं। यह विमान 9N AME प्लेन शौर्य एयरलाइंस का था हादसे में मारे गए लोगों में से 17 शौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे जबकि दो क्रू मेंबर्स थे।
पायलट बुरी तरह घायल
हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने बताया कि विमान का पायलट बुरी तरह से घायल है और उसे अस्पताल ले जाया गया है उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है पुलिस और दमकल कर्मी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं फिलहाल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
हादसे के पहले क्या हुआ
काठमांडू पोस्ट के अनुसार वहां मौजूद लोगों ने बताया कि विमान रनवे के दक्षिण ओर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध और हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा।
Also Read: पृथ्वी के नज़दीक आ रहा है धूमकेतु, 69 साल बाद बना यह संयोग