New Jio Tag Air Feature: दमदार फीचर्स से लैस है New Jio Tag Air

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Jio Tag Air Feature: Jio ने पिछले साल अपना पहला ट्रैकिंग डिवाइस लॉन्च किया था। अब कंपनी ने यूजर्स के लिए एक और सस्ता स्मार्ट ट्रैकर मार्केट में लॉन्च किया है, जो आपके सामान को खोने से बचाता है। यह स्मार्ट ट्रैकर खास तौर पर उन लोगों को सुकून की सांस देगा, जो हमेशा ट्रैवल करते रहते हैं। इस ट्रैकर में बहुत से नए ट्रैकिंग फीचर दिये गये है, जो आपका सामान खो जाने पर आसानी से ट्रैक करने में मदद करेगा। इसके साथ ही साथ आप इस ट्रैकर को अपनी गाड़ी या फिर कई और सामान में भी छिपा कर रख सकते हैं। इस ट्रैकर की खास बात यह है कि इसे आप अपने Android या iOS दोनों डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। आइए आगे जानते हैं कि ये नया Jio Tag Air में ऐसी कौन सी खासियत है, जो Apple Air Tag से बेहतर माना जा रहा है।

Jio Tag Air Feature

जियो का यह नया एयरटैग स्लीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसे आप अपने पॉकेट या बैग कहीं भी आसानी से रख सकते हैं। इस एयरटैग को आप अपने की सामान में रख सकते हैं और फोन द्वारा इसे ट्रैक कर सकते हैं। इस एयरटैग में ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इस टैग की सहायता से कहीं से भी आसानी से वायरलेस ट्रैकिंग की जा सकती है।

Jio Tag Air में बिल्ट-इन स्पीकर भी दिया गया है, जो 90 से 120 डेसीबल तक का आवाज उत्पन्न कर सकता है। यह स्पीकर लोकल ट्रैकिंग में तेज साउंड प्रोडयूस कर सकता है, जिसकी वजह से सामान को ढूंढ़ना ज्यादा आसान होगा। इसके साथ ही साथ इसमें कई तरह के मोड्स मिलते हैं। इसमें यूजर्स को रिमाइंडर मोड मिलता है, जिसे ऑन करने पर अगर यूजर ट्रैकर को भूलता है, तो उसे फोन पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

क्या है Jio Tag Air की कीमत

जियो ने इस स्मार्ट ट्रैकर की कीमत 2,999 रुपये रखी है। जबकि इसे कंपनी मात्र 1,499 रुपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध करा रही है। इसे ब्लू, रेड और ग्रे कलर ऑपशन में खरीदा जा सकता है। यूजर्स इसे JioMart, Reliance Digital और Amazon से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत को लेकर सबसे खास बात यह है कि जियो टैग की कीमत एप्पल टैग से करीब आधी है। आपको बता दें कि जियो टैग की कीमत स्पेशल लॉन्च के तहत सिर्फ 749 में भी खरीदा जा सकता है। वहीं Apple Air Tag की कीमत 3,490 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio Tag Air vs Apple Air Tag

इन दोनों डिवाइस में से जियो टैग 50 मीटर की दूरी तक आउटडोर ट्रैक कर सकता है। वहीं Apple Air Tag अपनी रेंज बढ़ाने के लिए Apple के Find My नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। Air Tag IP67 जल प्रतिरोधी है। इस बीच, Jio टैग का इस्तेमाल Android और Apple दोनों फोन पर किया जा सकता है। इसके अलावा Apple Air Tag का इस्तेमाल सिर्फ Apple फोन में ही किया जा सकता है। ऐसे में Android Users भी Jio Tag Air का ही उपयोग करेंगे।

कैसे करेगा काम

जियो टैग एयर को साधारण शब्दों में समझें, तो यह एक छोटी डिवाइस हैं, जिसे आप अपने कार और बाइक की चाभी, पर्स, आईडी कार्ड में रख पाएंगे। यह एयर टैग डिवाइस आपके मोबाइल फोन से लिंक रहेगी। ऐसे में यदि आप अपनी चाभी, पर्स, आईडी कार्ड को कहीं रखकर भूल जाते हैं या फिर यह सारी चीजें खो जाती हैं, तो आप इन सभी डिवाइस की लोकेशन अपने मोबाइल पर हासिल कर सकते हैं। इस प्रकार इन चीजों को आसानी से ढूंढा जा सकता है।

किन डिवाइस के साथ करेगा काम

जैसा कि हमने आपको बताया कि जियो टैग एयर डिवाइस Apple और Android दोनों डिवाइस में काम करेगी। इससे पहले साल 2023 में लॉन्च जियोटैग एयर को केवल जियोथिंगस ऐप के साथ लिमिटेड किया गया था, लेकिन अब जियोटैग एयर डिवाइस iPhone 14 और उससे ऊपर के वर्जन और वर्जन 9 और उससे ऊपर के स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस में चलेगी।

Read Also: गूगल मैप्स से भी है बेहतर, देगा 10 गुना अधिक जानकारी

Shalu Chowdhary
Shalu Chowdharyhttps://www.janloktimes.com/
नमस्ते! मेरा नाम शालू चौधरी है। मुझे मेरे मातृ भाषा हिंदी से बेहद लगाव है और इसी कारण मैं इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हूं। मैं Janlok Times के माध्यम से आप लोगों के लिए आर्टिकल लिखती हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles