Porsche Panamera GTS: ऑटोमोबाइल्स ख़ासकर नई ब्रांडेड कार का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है पोर्शे ने ग्लोबल मार्केट में दो पैनामेरा मॉडल पेश किया है जो टर्बो ई हाइब्रिड और जीटीएस है। पोर्शे की यह पैनामेरा जीटीएस गाड़ी कई एडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतर डिजाइन और इंटीरियर के साथ भारत में लॉन्च की जा रही है। इतना ही नहीं इनका ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहद शानदार रहने वाला है तो चलिए पूरे विस्तार से आपको पोर्शे की इन कारों के बारे में बताते हैं।
हाईलाइट
दोनों में कई खूबियां हैं
पोर्शे की टर्बो ई हाइब्रिड और जीटीएस दोनों मॉडल 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 से चलती है। वही पैनोमेरा टर्बो एस ई हाइब्रिड में एक इलेक्ट्रीफाइड V8 पावरट्रेन दिया गया है जिसमें 591 बीएचपी ट्विन टर्बो V8 को 188 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इसका इंजन 771 बीएचपी की पावर और हजार एमएम तक का टॉर्क जनरेट करता है।
पोर्शे पैनामेरा जीटीएस
पोर्शे की इस कार के दूसरे वेरिएंट की बात करें तो यह 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 का इंजन लगाया गया है जो 483 बीएचपी का पावर जनरेट करता है यह कार महज़ 3.6 सेकंड में 100 किलोमीटर घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 303 किमी प्रति घंटा है इसमें भारत एग्जास्ट सिस्टम प्रबलित एंटी रोल एक इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित पीवी पल्स लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है।
भारत में जल्द होगी लॉन्च
आपको बता दे कि भारतीय बाजारों में टर्बो हाइब्रिड की एंट्री नहीं होगी लेकिन नए पनेरा जीएसटी की डिलीवरी इस साल के अंत या 2025 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.34 करोड़ रुपए रखी गई है।
Also Read: Virat Kohli Car Collection: Bentley से लेकर Audi तक है शामिल