UK Election 2024: ब्रिटेन के जनरल इलेक्शन के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं, इस बार लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ने ऋषि सुनक को हरा कर खुद बाजी मारी है। लेकिन क्या आप जानते हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पास किस प्रकार की जिम्मेदारियां होती है? तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सैलरी, उनका रोल क्या होता है।
Table of Contents
किन जिम्मेदारियां को निभाते हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री सरकार की सभी नीतियों और फैसलों के लिए जिम्मेदार होता है। उनका काम सरकार के सदस्यों का चुनाव करना होता है, जिन्हें मंत्री कहा जाता है। पार्टी के वरिष्ठ लोगों को कैबिनेट मंत्री बनाया जाता है और सरकारी विभाग सौंपे जाते हैं, जैसे वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय। प्रधानमंत्री मंत्रियों को उनके पद से कभी भी हटा सकता है। वह सरकारी विभागों को खत्म कर नए विभागों का गठन भी कर सकता है। प्रधानमंत्री और उनके मंत्री नए कानून ला सकते हैं, तब तक ही, जब तक उन्हें संसद का समर्थन प्राप्त है।
इसके अलावा भी प्रधानमंत्री के पास कई जिम्मेदारियां होती हैं, जैसे किसी हाइजैक या फिर अज्ञात विमान को मार गिराना। वह देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइटहुड और डेमहुड की सिफारिश कर सकता है। वह हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए सदस्यों को नामित भी कर सकता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आमतौर पर हफ्ते में एक बार ब्रिटिश महारानी को सरकारी मामलों की जानकारी देने के लिए उनसे मुलाकात करता है। ये बैठकें पूरी तरह गुप्त होती हैं और इसका कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं होता।
क्या है राजा/रानी का रोल
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की नियुक्ति में राजा या रानी की अहम भूमिका होती है जो इनके विशेषाधिकारों में से एक है। राजा या रानी के पास ही प्रधानमंत्री को नियुक्त करने की शक्ति होती है। प्रधानमंत्री जब संसद की तरफ नियुक्त हो जाता है। प्रधानमंत्री बंकिघम पैलेस में पहले से सूचना देकर आते हैं और राजा या रानी के सामने अपना पक्ष रखते हैं इसके बाद राजा या रानी औपचारिक तौर पर प्रधानमंत्री को अपनी सरकार बनाने के लिए कहते हैं।
कितनी होती है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सैलरी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते ही, पहले उनको रहने के लिए आधिकारिक निवास मिलता है, जिसे 10 डाउनिंग स्ट्रीट कहा जाता है। यहां पीएम का एक कार्यकारी दफ्तर होता है, जहां वह दिन प्रतिदिन की सारी बैठकें करता है। आपको बता दें 10 डाउनिंग स्ट्रीट को पीएम आवास के तौर पर 1735 से इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि कुछ प्रधानमंत्री जैसे बोरिस जॉनसन ने रहने के लिए नंबर 11 का विकल्प चुना, जो नंबर 10 से काफी बड़ा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की सैलरी 164,080 पाउंड (1,50,58,516 रुपये) है। इसमें सांसद बनने के लिए 84,144 पाउंड (77,22,354 रुपये) और बाकी 79,936 (73,36,162 रुपये) प्रधानमंत्री पद के लिए दिए जाते हैं। जबकि बोरिस जॉनसन जो पहले ब्रिटन के प्रधान मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने केवल 75,440 पाउंड का पीएम भत्ता लिया था।
कैसे निर्धारित की जाती है ये जिम्मेदारियां
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इतनी ताकत होने के बाद भी ब्रिटेन का प्रधानमंत्री अपनी मर्जी से फैसले नहीं ले सकता है। उसे अपने फैसलों में सांसदों के भरोसे को बनाए रखना होता है। क्योंकि कानून तभी पास होंगे, जब बहुमत में सांसद उसका समर्थन करेंगे। अगर सरकार लगातार समर्थन खोती जाएगी, तो सांसद ‘अविश्वास प्रस्ताव’ को साबित करने के लिए बोल सकते हैं। प्रधानमंत्री अगर बहुमत खो देता है, तो उसे आम चुनाव में नुकसान झेलना पड़ सकता है। यदि प्रधानमंत्री की पार्टी आम चुनाव हार जाती है और संसद में अविश्वास प्रस्ताव भी साबित नहीं कर पाती, तो उसे जीतने वाली पार्टी के नेता को सत्ता सौंपने के लिए खुद इस्तीफा देना पड़ता है।