UK Election Result 2024: ब्रिटेन में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव के नतीजों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री एवं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर को जीत के लिए बधाई दी है। अब किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। 650 सदस्यीय ब्रिटिश संसद के लिए 4 जुलाई को हुए चुनाव में लेबर पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। इस साल भारतीय मूल के ऋषि सुनक और उनकी पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी यानी टोरी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा, तो आइए जानते हैं ऋषि सुनक के इस हार के पीछे क्या वजह हो सकती है।
माना जा रहा है कि सुनक की हार के पीछे की वजह इंटरनल बेटिंग से उनका कनेक्शन, उनकी लैविश लाइफस्टाइल और लोगों पर कई तरह के टैक्स का बोझ देना था। इसके अलावा, समय से पहले चुनाव कराना भी उनकी सबसे बड़ी भूल मानी जा रही है।
Table of Contents
सुनक परिवार पर लगे टैक्स चोरी का आरोप
आपको बता दें 44 वर्ष के सुनक पर इनसाइड बेटिंग के भी आरोप लगे थे। सुनक की पत्नी अक्षता पर कर चोरी के भी आरोप लगे हैं। लेकिन सुनक परिवार ने इस आरोप को नकार दिया। सुनक ने कभी सार्वजनिक तौर पर अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं किया। लेकिन, उनकी लाइफस्टाइल के चर्चे ब्रिटेन के सभी चौक चौराहों पर है। शायद आप नहीं जानते होंगे कि ब्रिटेन की बिल गेट्स कही जाने वाली अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला हैं। उनके पास इंफोसिस के इतने शेयर हैं कि 2022 में सुनक परिवार ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी रईस हो गया था। सुनक परिवार करीब 6,867 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III से भी ज्यादा अमीर हो गया, जिनकी संपत्ति करीब 6000 करोड़ रुपए ही है।
महंगाई और टैक्स से लोग थे परेशान
कोरोना के बाद से ही ब्रिटेन में महंगाई, टैक्स बढ़ोतरी और बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन कर सामने आई। लेकिन ऐसे समय में भी सुनक की आलीशान लाइफस्टाइल काफी चर्चा में रही थी। जहां एक तरह उनकी जनता बेरोजगारी झेल रही हैं, वहीं उन्हें कई बार करीब 20 हजार के कॉफी मग के साथ देखा गया। एक इंटरव्यू में किसी ने पूछा कि आप क्लाइमेट चेंज के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन आपने तो प्राइवेट जेट से सफर के लिए सरकारी खजाने करीब 5 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। तब सुनक गुस्से में आ गए। सुनक की इस छवि को विपक्ष ने जमकर मुद्दा बनाया।
वादा नहीं निभाने की मिली सजा
चुनाव से पहले ही सरकार में इस्तीफों की बाढ़ आ गई। साल भर में उनके 3 मंत्रियों और 78 सांसदों ने इस्तीफा दिया और चुनावी मैदान में उतरने से मना कर दिया। इसके अलावा ब्रिटेन की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और हॉस्पिटल व्यवस्था भी सुनक के हार का कारण बनी। पीएम बनने के बाद सुनक ने वादा किया था कि देश की आर्थिक स्थिति में सुधार लगाएंगे और महंगाई दर को कम करेंगे। लेकिन अपने वादों को पूरा करने में वे विफल रहे।
सुनक ने वोटरों से मांगी माफी
ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने उत्तरी इंग्लैंड में रिचमंड एवं नॉर्थलेरटन सीट पर 23,059 वोट के अंतर के साथ दोबारा जीत हासिल की, लेकिन वह देश में 14 साल की सरकार के बाद अपनी पार्टी को दोबारा से जीत हासिल कराने में असफल रहे। ब्रिटेन के आम चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए सुनक ने मतदाताओं से कहा, मुझे माफ कर दीजिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्मर को दी जीत की बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “ ब्रिटेन आम चुनाव में शानदार जीत के लिए किएर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करता हूं।”
Read Also: क्या है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारियां और उनकी सैलरी?