UP: उत्तर प्रदेश के एक जिले से एक मामला सामने आया है। यहां पर कुछ लोगों ने कुएं से पानी पी लिया। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
हाईलाइट
एक हफ्ते में चार लोगों की हुई मौत
प्रयागराज जिले के गंगानगर सैदाबाद इलाके के भदवा प्रजापति बस्ती में रहने वाले 4 लोगों की एक हफ्ते के अंदर कुएं का पानी पीने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताते चलें कि गांव में एक पुराना कुआं बना हुआ है। यहां के लोग इस कुएं के सहारे पानी पीते हैं। ऐसा ही कुछ एक हफ्ते के अंदर देखने को मिला जहां पर गांव के चार लोगों ने कुएं का पानी पिया और उसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई फिर उनकी मौत हो गई। गांव के लोगों का कहना है कि कुएं में समय-समय पर ब्लीचिंग पाउडर डाला जाता है लेकिन अबकी बार नहीं डाला गया जिसकी वजह से ऐसा हुआ है। क्योंकि कुएं का पानी दूषित हो चुका है। जबकि दूषित पानी पीने से तकरीबन गांव के एक दर्जन के करीब लोग बीमार भी हुए हैं जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गांव में भेजी गई स्वास्थ्य विभाग की टीम
गांव में कुएं का पानी पीने से हुई लोगों की मौत के मामले की जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग की टीम को हुई तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आशु पांडे का कहना है कि गांव में कुछ लोगों की पानी पीने से मौत हुई है। इस मामले को गंभीरता के साथ लिया गया है वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को गांव में भेजा गया है जो की पानी की जांच करेगी। इस मामले में एसडीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि गांव में कुछ लोगों की बीमार होने की जानकारी मिली है इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम और राजेश की टीम मौके पर पहुंची है। अगर वहां पानी का कोई इंतजार नहीं है तो स्वच्छ पानी का इंतजाम भी कराया जाएगा।
Read Also: गंगा नदी में कूदने जा रहा था शख्स तभी पहुंच गई पुलिस, बचा ली जान