UP: बांग्लादेश के हालत खराब होते हुए लगातार हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसा करना गलत है।
हाईलाइट
अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना सरासर इंसानियत के खिलाफ
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश के हालात खराब होता देख बांग्लादेश को छोड़ दिया है और वह इस वक्त भारत में मौजूद है। लेकिन लगातार वहां के हालात खराब होते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने के मामले सामने आ रहे हैं। आरोप लग रहा है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के घरों को तोड़ा जा रहा है उनके मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और उनके ऊपर अत्याचार हो रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि किसी के इबादतगाहो को तोड़ना, अल्पसंख्यकों के ऊपर जुल्म करना, के घरों को तोड़ना यह सरासर इंसानियत के खिलाफ है।
बांग्लादेश प्रोटेस्ट को लेकर अजहरी ने बताई बड़ी साजिश
बांग्लादेश में हो रहे प्रोटेस्ट को लेकर नूर अहमद अजहरी ने इसको एक बड़ी साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि इसके पीछे चीन और पाकिस्तान का कहीं ना कहीं हाथ है। कभी भी ऐसा बांग्लादेश में नहीं हुआ है जो इस वक्त हो रहा है।ऐसे में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देश के प्रधानमंत्री को वहां की जनता के साथ खड़ा होना चाहिए।उन्होंने कहा है कि इस्लाम कभी भी किसी की इबादतगाहो को तोड़ने की इजाजत नहीं देता है। जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं वह इंसानियत के खिलाफ है। उनका कोई भी धर्म नहीं है उनका कोई मजहब नहीं है। उन्होंने बांग्लादेश के प्रदर्शन कार्यों से अपील की है कि वह अल्पसंख्यको पर किसी भी तरीके से अत्याचार ना करें।
यह भी देखे: भारत में घुसने की बांग्लादेशियों ने की कोशिश, बीएसएफ के जवानों ने संभाला मोर्चा