UP News: उत्तर प्रदेश के एक जिले से एक मामला सामने आया है। यहां पर एक माता-पिता ने अपने बच्चे को ऑनलाइन गेम खेलने से रोका तो उसने गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हाईलाइट
ऑनलाइन गेम के चक्कर में युवक ने की आत्महत्या
गाजियाबाद जिले से एक मामला सामने आया है। यहां पर एक माता-पिता को अपने 15 साल के बच्चे से हाथ धोना पड़ा। क्योंकि उसने अपने घर की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते चले कि नाबालिक बेटा ऑनलाइन गेम का आदी था। रोजाना वह ऑनलाइन गेम खेला करता था जिसमें कैश लगाना होता था। नाबालिक ऑनलाइन गेम खेलकर 2 लाख रूपये हार चुका था। इस बात की जानकारी जब नाबालिक के माता-पिता को हुई तो उन्होंने अपने बेटे को ऑनलाइन गेम खेलने से रोका जिसकी वजह से वह अपने घर की छत पर गया जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में आ गए।
पुलिस अधिकारी ने मामले को लेकर दी जानकारी
एसीपी पूनम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 15 साल के एक नाबालिक के द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर नाबालिक की मां से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका बेटा ऑनलाइन गेम खेला करता था जिसमें वह अभी तक 2 लाख रूपये गवा चुका था। इस बात को लेकर मेरी तरफ से उसको डांटा गया तो वह नाराज हो गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।अधिकारी ने कहा, परिवार के सदस्यों ने कोई कानूनी कार्रवाई शुरू करने और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है और वह नाबालिग के शव को अंतिम संस्कार के लिए लें गए।
यह भी देखे: कातिल मां ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी बेटे की हत्या, फिर पुलिस के सामने हत्या की बताई वजह