UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम के बयान के बाद उन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों से बड़ा कोई भी अपराधी नहीं है।
हाईलाइट
बुलडोजर नीति को शिवपाल ने बताया गलत
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप की घटना को लेकर मुख्य आरोपी मोईद के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन दिखाई दे रहा है। सरकार के आदेश के बाद मोईद की संपत्तियों पर बुलडोजर चला हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं सपा नेता मोईद की संपत्ति पर बुलडोजर चलने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने इस पर बयान दिया है। उन्होंने अयोध्या की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा है कि हमारे पार्टी के एक नेता ने कहा है कि दोनों का नार्को टेस्ट होना चाहिए। फिर पता चलेगा कि आखिरकार मामला किया है ऐसे किसी की संपत्ति पर बुलडोजर चलाना गलत है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया है कि वह धर्म के नाम पर पक्षपात करते हैं। सीएम कभी एक पक्ष का नहीं होता है।
बीजेपी के लोगों से बड़ा कोई अपराधी नहीं
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को लेकर एक बयान दिया तो कहा था कि सपा हमेशा से अपराधियों का साथ देने का काम करती है। अगर कोई मुसलमान अपराधी होता है तो पूरा सैफई परिवार उसको बचाने में जी-जान से अपनी ताकत लगा देता है। इस पर शिवपाल यादव ने पलट बार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों से बड़ा कोई भी अपराधी नहीं है यह बात सभी को पता है। यही लोग जमीनों पर कब्जा करने का काम करते हैं। इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देने का काम भी करते हैं। उन्होंने लखनऊ के गोमती नगर में हुई घटना के मामले में कहा कि सरकार यहां पक्षपात कर रही है घटना में बस दो ही लोगों को गिरफ्तार किया गया है बाकी की लोगों को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया। सरकार को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए।
Read Also: रेप पीड़िता के आरोपियों के खिलाफ सपा-कांग्रेस पर बरसे संजय निषाद, बोले अब इनकी बोलती क्यों बंद