UP News: उत्तर प्रदेश के एक जिले से मामला सामने आया है। यहां पर बस खेत में लगी फसल खराब होने पर एक युवक को इस कदर पीटा गया कि उसकी जान चली गई। इस घटना के बाद से युवक के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हाईलाइट
खेत में ट्रैक्टर चले जाने के बाद हुआ विवाद
बांदा जिले में एक शख्स की मामूली सी बात में पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस में दीवार के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि मामला पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला गांव की है। यहां शिवदत्त और चिनावत आमने-सामने रहते हैं। दोनों के खेत भी अगल-बगल हैं। यहां शिवदत्त का छोटा बेटा हर्षित 22 वर्षीय अपने खेत में ट्रैक्टर को लेकर गया था तभी अचानक से उसका ट्रैक्टर खराब हो गया। खराब ट्रैक्टर को बाहर निकालने के लिए हर्षित ने दूसरा ट्रैक्टर मंगवाया लेकिन वह ट्रैक्टर चिनावत के खेत से होकर गुजर गया। जिससे चिनावत के खेत में लगी फसल खराब हो गई। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद चुनावत के बेटे ने हर्षित को घेर लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। वही शोर शराबा सुनकर हर्षित की परिवार के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे। जहां से आरोपी फरार हो गए। हर्षित को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधिकारी ने मामले को लेकर दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था।जिसमें पता चला था कि ट्रैक्टर को खेत में ले जाने को लेकर विवाद हुआ था और उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान एक युवक की मारपीट के दौरान मौत हो गई। मामले के बाद परिवार के लोगों ने हंगामा काटा शुरू किया था तो मामले को शांत कर दिया गया और मामले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल पहुंचाने का काम किया जा रहा।
Read Also: अवैध तरीके से भारत में घुस रहे थे चीनी नागरिक, SSB ने पकड़ा