UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस के द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। जिन पर आरोप लगा है कि दोनों युवकों ने ताजमहल के अंदर गंगा जल चढ़ाने का काम किया है।
हाईलाइट
युवकों ने गंगाजल चढ़ाने का फोटो किया शेयर
मोहब्बत की मिसाल कहे जाने वाले ताजमहल को कुछ लोग भगवान शिव का मंदिर कहते हैं और कहते हैं कि ताजमहल की नीचे भगवान शिव का मंदिर बना हुआ है। इसको लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका को भी दाखिल किया गया था लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। वही हिंदूवादी संगठन शुरुआत से ही यही मांग करते रहे हैं कि हम लोगों को ताजमहल के अंदर गंगा जल चढ़ाने दिया जाए। लेकिन ऐसा कभी भी नहीं हो पाया है। लेकिन अबकी बार आगरा में मौजूद सुरक्षा एजेंसियों से चूक हो गई है। यहां दावा किया जा रहा है कि दो युवक ताजमहल के अंदर गंगाजल को लेकर पहुंचे और उन्होंने उसमें गंगा जल चढ़ाने का काम किया। इसका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर हुआ जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। वही दावा किया गया कि दोनों अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े हुए हैं।
दोनों युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ
जैसे ही सोशल मीडिया पर दो युवक के द्वारा ताजमहल के अंदर गंगा जल चढ़ाने का फोटो वायरल हुआ वैसे ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस दे दो युवकों को हिरासत में लिया है। इस मामले में एडीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया है कि दो युवकों के द्वारा शनिवार को ताजमहल के अंदर गंगा जल चढ़ाने का मामला सामने आया था जिनको हिरासत में ले ली गई है उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है। वही पता चला है की सुरक्षा में तैनात जवानों को पता ही नहीं चल पाया कि यह लोग अपने साथ में गंगाजल लेकर आए और कब इन्होंने अंदर पहुंचकर गंगाजल चढ़ा दिया। फिलहाल में दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और दोनों के खिलाफ कई कार्रवाई की जाएगी।
Read Also: नाबालिक को मां-बाप ने ऑनलाइन गेम खेलने से रोका, तो कर ली आत्महत्या