Home Blog श्रावण मास की शुभ शुरूआत, महादेव ऐसे होंगे प्रसन्न

श्रावण मास की शुभ शुरूआत, महादेव ऐसे होंगे प्रसन्न

0
श्रावण मास

श्रावण मास: सावन या श्रावण का महीना महादेव के लिए सबसे प्रिय माना जाता है और सोमवार के दिन श्रावण मास की शुरूआत भी काफी शुभ मानी जाती है। इस बार श्रावण मास की शुरुआत सोमवार के दिन से हुई है जो कि बहुत ही शुभ है, महादेव को यह महीना अत्यंत पसंद है तो आइए जानते है इसके पीछे की कहानी।

जल चढ़ाने से महादेव होते हैं प्रसन्न

श्रावण मास अत्यंत खास होता है, ऐसा कहा जाता है कि यदि सावन के इस महीने में किसी व्यक्ति ने सच्चे मन से महादेव की पूजा आराधना की हो और उन्हें प्रसन्न किया हो तो उसकी हर एक मनोकामनाएं पूर्ण होती है। श्रावण मास में हर दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने से और उनकी सेवा करने से वह काफी प्रसन्न होते हैं। यदि कोई भक्त मंदिर नहीं जा सकते तो उन्हें सलाह दी जाती है कि घर में ही पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर रोज रुद्राभिषेक करें। सावन के महीने में कभी भी महादेव को अकेला ना छोड़े उनकी सेवा करते रहने से वह काफी प्रसन्न होते हैं।

महादेव को पसंद है श्रावण मास

ऐसा कहा जाता है कि महादेव को सावन का महीना अत्यंत प्रिय होता है इसके पीछे की एक कहानी है, पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन के महीने में ही जगत जननी माता पार्वती ने भगवान शंकर को अपने पति के रूप में पाने के लिए सोमवार का व्रत रखा था और उन्होंने तपस्या भी की थी इस तपस्या के कारण ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था इसलिए महादेव को या महीना अत्यंत प्रिय है।

Also Read: Donald Trump Rally Firing: डोनाल्ड ट्रंप पर कातिलाना हमला, कान में लगी गोली

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version