सावन का महीना शुरू हो गया है और ऐसे में शिव भक्ति गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचने हुए दिखाई दे रहे हैं। गंगा स्नान से एक मामला सामने आया है जहां पर एक श्रद्धालु अचानक से बहने लगा जिसको बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने अपनी जान दांव पर लगा दी।
गंगा में स्नान के लिए उतरा था भक्त
उत्तराखंड का हरिद्वार हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा पावन स्थल माना जाता है। यहां सावन के महीने में लाखों की संख्या में शिव भक्ति गंगा घाट पर पहुंचते हैं और भोलेनाथ की जय जयकारे लगाते है। यहां से भक्त हमेशा से गंगा में स्नान करते हुए आए हैं। स्नान के दौरान कई श्रद्धालुओं के डूबने का मामला भी सामने आया है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला जहां पर एक शिव भक्ति गंगा में स्नान के लिए उतरा हुआ था तभी अचानक से वह उसमें डूबने लगा। वहीं पास में मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने जब से भक्तों को पानी में डूबता हुआ देखा तो मौके पर पहुंचकर जान पर खेल कर शिवभक्त को गंगा नदी से सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया। शिवभक्त को बचाने के बाद पर चला कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रूद्रपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल में अब युवक की हालत ठीक है।
गंगा घाट पर भारी संख्या में तैनात रहता है प्रशासन
गंगा घाट पर लाखों की संख्या में आने वाले शिव भक्तों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो ऐसे में उत्तराखंड की सरकार लगातार जिला प्रशासन को आदेश देती रही है की गंगा घाट पर पहुंचकर निगरानी रखी जाए।यहां पर प्रशासन की तरफ से भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है और साथ ही साथ एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है। यहां एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी में डूबने वाले लोगों की जान बचाने का काम करती है तो वहीं पुलिस प्रशासन भीड़ बाहर को इकट्ठा न होने देती है। वही भीड़ को लाइन के अनुसार चलने दिया जाता है जिससे किसी भी तरीके की इससे भक्तों को परेशानी ना हो।