Home Blog Bageshwar Dham Agami Katha 2024: बागेश्वर धाम की आगामी कथाएँ यहाँ पर,...

Bageshwar Dham Agami Katha 2024: बागेश्वर धाम की आगामी कथाएँ यहाँ पर, पूरी लिस्ट देखे

0
Bageshwar Dham Sarkar

Bageshwar Dham Agami Katha: छतरपुर जिले से करीब 32 किलोमीटर दूर पन्ना रोड हाईवे पर एक क़स्बा जिसका नाम गंज है और वहां से 5 किलोमीटर दूर गढ़ा गांव में प्राचीन हनुमान जी का एक मंदिर अपने चमत्कारों के लिए काफी प्रचलित है जिसे बागेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है। भक्तों का कहना है कि यहां दर्शन और परिक्रमा करने मात्र से ही लोगों के बिगड़े हुए काम पूरे हो जाते हैं पिछले 10 वर्षों से यहां श्रद्धालु देश के कोने कोने से पहुंचते है और भक्तो के सभी बिगड़े काम बागेश्वर धाम के बाला जी पूरा करते है।

यहां तक की ऐसा मानना है की भूत प्रेत के चक्कर में फंसे व्यक्तियों को भी यहां आकर मुक्ति मिल जाती है, इसी धाम के कर्ताधर्ता है बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी जिनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा अधिक है कि लोग सीधे बालाजी से अपनी प्रार्थना स्वीकार करवाने के लिए बागेश्वर धाम सरकार से पर्ची कटवाते हैं और अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करवाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बागेश्वर धाम सरकार के बारे में सब कुछ बताएंगे साथ ही उनकी आने वाली कथाएं देश-विदेश के किस कोने में और कौन सी तिथि में होने वाली है इसकी भी जानकारी देंगे।

Bageshwar Dham Sarkar कौन है

बागेश्वर धाम में बालाजी का मंदिर तकरीबन 300 साल पुराना माना जाता है जिसका निर्माण 1887 में बाबा श्री सेतु लाल गर्ग ने करवाया था। बागेश्वर धाम सरकार यानी श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा श्री सेतु लाल गर्ग जी के पोते हैं जो 9 वर्ष की आयु से ही हनुमान जी की भक्ति कर रहे हैं और बागेश्वर धाम की सेवा में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का ऐसा कहना है की बालाजी महाराज की उन पर ऐसी कृपा है कि वह बाल्यावस्था से ही लोगों के सभी दुःख दर्द को दूर करते आए हैं।

पिछले 9 वर्षों से श्री बागेश्वर धाम सरकार सिद्ध पीठ में मंगलवार को पेशी लगाकर हनुमान जी की कृपा से लोगों के दुख दूर करते आ रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण जी का कहना है जो बाला जी का आदेश होता है हम उसी तरह से लोगों के दुख दूर करने में सहयोग करते हैं यहां पर आध्यात्मिक शक्ति के द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है।

बागेश्वर धाम सरकार के पास कैसे लगाएं अर्जी

बागेश्वर धाम में हर मंगलवार को भक्त अपनी अर्जी लगा सकते हैं। बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी पर्ची काटकर भी लोगों की अर्जी सीधे बालाजी तक पहुंचाते हैं और लोगों की समस्याओं और कष्टों का हल देते हैं। इसके अलावा बालाजी से सीधे अर्जी लगाने की तीन प्रक्रिया है।

यदि किसी भक्त की समस्या बिल्कुल सामान्य है तो वह अपनी अर्जी के साथ लाल कपड़े में नारियल को बांधकर बालाजी को समर्पित कर दे यदि अर्जी शादी विवाह से जुड़ी है तो नारियल को पीले कपड़े में बांधकर और यदि अर्जी भूत प्रेतों से जुड़ी है तो अर्जी को काले कपड़े में बांधकर समर्पित करना होता है। यहां के भक्तों का ऐसा मानना है कि उनकी अर्जी बालाजी महाराज जरूर सुनते हैं और उन्हें उनके सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं।

बागेश्वर धाम में हर मंगलवार उमड़ती है भीड़

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी हर मंगलवार को दरबार लगाते हैं इस दरबार के माध्यम से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी सीधे पर्ची काटकर भी भक्तों की समस्या को सुनते हैं और बालाजी तक पहुंचाते हैं। शास्त्री जी का कहना है कि उन पर हनुमान जी की असीम कृपा है जिससे बालाजी जैसा आदेश और निर्देश देते हैं उसी हिसाब से शास्त्री जी भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं।

इसके अलावा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी देश और विदेश में भी कथा सुनाते हैं और मंगल पाठ भी करवाते हैं। आपको बता दे की जहां-जहां बागेश्वर धाम सरकार की कथा होती है उसके ठीक दूसरे दिन वहां दरबार भी लगाया जाता है। अभी कल के ही दिन यानी 4 जुलाई को बागेश्वर धाम सरकार का जन्म उत्सव मनाया गया था, जहां लाखों की संख्या में भक्त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए पहुंचे थे। इस दिन मंगल आरती, मंगल कथा का आयोजन किया गया था।

Bageshwar Dham Sarkar द्वारा हिन्दू एकता के लिए पदयात्रा

बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीस्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) ने बागेश्वर धाम से ओरछा तक की एक विशिष्ट पदयात्रा का आयोजन किया है। इसे ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ का नाम दिया गया है, जो 21 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और यह ओरछा के प्रतिष्ठित रामराजा मंदिर में संपन्न होगी। इस यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।

Bageshwar Dham Sarkar Agami Katha List

Sr. No. Katha Date Place
1. श्रीमद् भागवत महापुराण 23 से 27 अक्टूबर 2024 बागेश्वर धाम पीठ
2. गुरु जी की मौन साधना 03 से 12 अक्टूबर 2024 बागेश्वर धाम पीठ
3. पितृ पक्ष प्रोग्राम 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 गया जी, बिहार
4. श्री हनुमंत कथा 13 से 17 सितम्बर 2024 सिरसा, हरयाणा
5. श्री हनुमंत कथा 07 से 11 सितम्बर 2024 दिल्ली
6. एक दिवसीय यात्रा 26 अगस्त 2024 भावनगर, गुजरात
7. दिव्य दरबार 15 से 25 अगस्त 2024 बागेश्वर धाम पीठ
8. श्री हनुमंत कथा 03 से 04 अगस्त 2024 न्यूजीलैंड
9. श्री हनुमंत कथा 27 जुलाई से 01 अगस्त 2024 फीजी
10. ऊर्जा संचय समागम 24 से 26 जुलाई 2024 ऋषिकेश
11. गुरु पूर्णिमा महोत्सव 18 से 22 जुलाई 2024 बागेश्वर धाम पीठ
12. श्री हनुमंत कथा 6 से 17 जुलाई 2024 ऑस्ट्रेलिया
13. गुरु दीक्षा समारोह 29 जून से 5 जुलाई 2024 बागेश्वर धाम पीठ
14. जन्मोत्सव 4 जुलाई 2024 बागेश्वर धाम पीठ

बोध गया जी (पितृपक्ष प्रोग्राम) 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक

पितृपक्ष के पावन अवसर पर गुरुदेव जी महाराज (बागेश्वर धाम सरकार) 7 दिनों के लिए बोध गया जी में निवास करेंगे। बोध गया जी में गुरुदेव जी महाराज 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक रहेंगे। बागेश्वर धाम परिवार एवं यजमान परिवार भी गुरुदेव के साथ गया जी में रहेंगे और सभी भक्तजन गया जी में बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन कर पाएंगे।

यह भी देखे: बागेश्वर धाम सरकार के जन्मदिन की धूम, एक भक्त ने दिया अनोखा तोहफ़ा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version