Bhagya Laxmi Yojana: केंद्र और राज्य सरकारें बेटियों का आर्थिक और सामाजिक भविष्य सुरक्षित करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इनमें बेटियों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी तक के खर्च में मदद शामिल हैं। अगर माता-पिता थोड़ी जागरूकता दिखाएं और सरकारी योजनाओं का फायदा उठाएं, तो उन्हें बेटियों की पढ़ाई और शादी के खर्च के तनाव से मुक्ति मिल जाएगी।
यदि आप भी UP की रहने वाली है और आपको लक्ष्मी रुपी बेटी की प्राप्ति हुई है तो राज्य सरकार, आपको आपकी बेटी की शादी हेतु पूरे ₹ 2 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जिसका लाभ आप सभी प्राप्त कर सके उसके लिए हम, आपको विस्तार से Bhagya Laxmi Yojana के बारे मे बतायेगें ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
किसके लिए है Bhagya Laxmi Yojana
Uttar Pradesh सरकार की यह Scheme BPL (Below Poverty Line) यानी गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों के लिए है। इसका मकसद बेटियों की पैदाइश को बढ़ावा देना है। साथ ही, परिवार की आर्थिक मदद करना भी है, ताकि परिवार पर ज्यादा आर्थिक बोझ ना पड़े। इसके जरिए सरकार भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करना चाहती है।
Bhagya Laxmi Yojana में क्या मिलता है फायदा
• Bhagya Lakshmi Yojana के तहत बेटी के जन्म पर ही माता को ₹ 5,100 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है,
• Bhagya Lakshmi Yojana के अन्तर्गत बेटी के जन्म पर भारत सरकार द्वारा कुल ₹ 50,000 रुपयो का बांड प्रदान किया जाता है और यही बांड 21 साल बाद परिपक्व होकर कुल ₹ 2 लाख रुपयो का हो जाता है जिसका सीधा लाभ बेटी को मिलता है,
• Yojana के अन्तर्गत जब बेटी कक्षा 6 में दाखिला लेती है तब उसके बैंक खाते में कुल ₹ 3000 रुपयो की आर्थिक सहायता जमा की जाती है,
• वहीं जब बेटी कक्षा 8वीं में पहुंच जाती तब उसके बैंक खाते में कुल ₹ 5,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है,
• Bhagya Laxmi Yojana के अन्तर्गत जब बेटी कक्षा 10वीं में पहुंच जाती है तब उसके खाते में ₹ 7,000 रुपयो की धन राशि जमा किया जाता है और 12वीं कक्षा में पहुंचने पर ₹ 8,000 रुपय जमा किये जाते है आदि।
Bhagya Laxmi Yojana के लिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
• भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने की पहली शर्त है कि आप Uttar Pradesh के स्थायी निवासी होने चाहिए।
• इसमें माता-पिता और बेटी का आधार कार्ड लगता है।
• बेटी के Birth Certificate और Passport Size Photo की भी जरूरत होती है।
• साथ ही आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
• आर्थिक मदद का लाभ उठाने के लिए bank passbook की भी जरूरत होगी।
Bhagya Laxmi Yojana के आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए
आप सभी अभिभावको को अपनी बेटी का इस योजा में आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
• आपकी बेटी का जन्म 31 मार्च, 2006 के बाद हुआ हो,
• बेटी के जन्म के मात्र 1 माह के भीतर ही निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र में उसका पंजीकरण हुआ होना चाहिए,
• सभी आवेदक, अभिभावको की वार्षिक आय 2 लाख रुपयो से कम होनी चाहिए,
• आवेदक बेटी, BPL परिवार की होनी चाहिए,
• अभिभावको को बेटी की पूरी शिक्षा – दीक्षा, सरकारी विद्यालय में करानी होगी,
• बेटी की शादी 18 साल के बाद ही होनी चाहिए औऱ
• कोई भी अभिभावक, सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिए आदि।
Bhagya laxmi Yojana के लिए Online आवेदन कैसे करें
• https://mahilakalyan.up.nic.in/ पर जाएं।
• bhagya laxmi yojana फॉर्म download कर print निकाल लें।
• form में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
• इसे आंगनबाड़ी केंद्र या महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा कर दें।
• जांच पड़ताल के बाद योजना का फायदा मिलने लगेगा।
उपरोक्त सभी शर्तो की पूर्ति करके हमारे सभी अभिभावक इस योजना में आवेदन करके अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है।
Read Also: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची में देखे अपना नाम!