Home मनोरंजन Bigg Boss OTT Season 3: वीकेंड के वार में हुई ढेर सारी...

Bigg Boss OTT Season 3: वीकेंड के वार में हुई ढेर सारी मस्ती लेकिन एक सदस्य के इविक्शन ने उड़ा दिए सबके होश

0
Bigg Boss OTT Season 3

Bigg Boss OTT Season 3: हर एक दिन के साथ बिग बॉस और भी ज्यादा मजेदार बनता जा रहा है इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में 1 हफ्ते में तीन-तीन सदस्यों को घर से एलिमिनेट कर दिया गया है, बिग बॉस का यह इविक्शन काफी शॉकिंग रहा। आप सबको पता होगा कि इस बार बिग बॉस में सारे नियमों को बदल दिया है और हर एपिसोड के साथ बिग बॉस नए ट्विस्ट और ड्रामा लेकर आते हैं। तो चलिए पूरे विस्तार से जानते हैं कि वीकेंड के वार में क्या हुआ और इस हफ्ते कौन-कौन एलिमिनेट हुआ।

एलविश और फैजू में हो गई लड़ाई

आपको बता दे की बिग बॉस के इस सीजन में एलविश यादव के दोस्त लवकेश और फैसु के दोस्त अदनान दोनों आए हुए हैं। जैसे ही एलविश यादव और फैजू को स्टेज पर बुलाया गया और उनसे घरवालों के बारे में राय पूछी गई तो दोनों में तना तनी देखने को मिलीं। फैजू ने कहा कि उनका दोस्त अदनान अच्छा खेल रहे हैं तो वही एलविश ने उन्हें टोकते हुए कहा कि अदनान बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेल रहे हैं बल्कि लवकेश बहुत अच्छा खेल रहा है। इसी बात पर दोनों के बीच की बातचीत काफी गर्मागर्मी में बदल गई।

एलिविश ने किया लवकेश को प्रोटेक्ट

एक गेम के तहत घर वालों की तरफ से घर के हर एक सदस्य पर इल्जाम लगाए जा रहे थे लवकेश पर भी घर वालों ने कई आरोप लगाए। अनिल कपूर ने एलविश यादव को कटघरे में खड़ा कर लवकेश पर लगे इल्जाम के बारे में पूछा तो उन्होंने अपने दोस्त लवकेश पर लगे इल्जाम को डिफेंड किया। इस पर फैजू ने कहा कि लवकेश एल्विस के दम पर ही आया है और एलविश इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है एलविश लगातार लवकेश को सपोर्ट करते नजर आए लेकिन फैजू को वह लगातार गलत ही लग रहे थे दोनों कटघरे में अपनी बातें साबित करने में लगे हुए थे।

कौन हुआ बेघर

वीकेंड के वार से पहले मिड वीक इविक्शन की क्रिया के तहत चंद्रिका घर से बेघर हो गई थी और अब बिग बॉस की पल-पल की खबर देने वाला सदस्य दीपक चौरसिया भी घर से बेघर हो चुके हैं। घर से बेघर होने के लिए सना मकबूल, दीपक चौरसिया, अदनान, विशाल और लवकेश नॉमिनेटेड थे जिनमें से दीपक चौरसिया को घर से बेघर होना पड़ा।

Also Read: Jolly LLB 3: जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग पूरी, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की टीम ने मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version