Bihar: बिहार में एक छोटी सी लापरवाही बच्चों के लिए भारी पड़ गई। यहां बच्चे यूट्यूब के जरिए बम बनाना सीख रहे थे तभी अचानक से बच्चों के पास मौजूद बारूद में धमाका हो जाता है और पांच बच्चे झुलस जाते हैं। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
हाईलाइट
बच्चे बारूद के जरिए बना रहे थे बम
बिहार के मुजफ्फरनगर में बच्चों के द्वारा एक अजीबोगरीब कारनामा करने का मामला सामने आया है। यहां बच्चों को बारूद से खेलना इस कदर महंगा पड़ा कि वह बुरी तरीके से झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का काम किया गया। बच्चों के झूलसने के मामले में एक बच्चे ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग पढ़कर आ रहे थे। बालवीर कुमार सभी को खेत में ले गया। उसके बाद बोला की चलो अब बम फोड़ते हैं। बारूद निकालकर माचिस के डिब्बे में भर दिया। इसके बाद बोला सिर झुकाकर देखो और सूखी घास की छोटी ढेर में माचिस से आग लगाया। इसके बाद बोला कि अरे बम नहीं फटा इसमें फूंको फिर बम फटेगा। बालवीर की बच्चों ने बात मान ली और उसके बाद जब बच्चों ने घाँस में फूंका तो जोरदार धमाका हो गया। जिसकी चपेट में पांच बच्चे आ गए जो की बुरी तरीके से झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मामले को लेकर कही बात
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने ब्लास्ट के मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ बच्चे यूट्यूब पर बम बनाने का वीडियो देख रहे थे और उसके बाद उन्होंने बम बनाने की सोची।बच्चों के द्वारा पटाखा और माचिस के बारूद को इकट्ठा किया गया। यहां बच्चों ने वीडियो देखकर माचिस की बारूद को टॉर्च के अंदर भरा। अभी अचानक से उसमें धमाका हो जाता है और दो बच्चे झूलस जाते हैं। मौके पर जब हमारी पुलिस पहुंचती है तो कोई भी ऐसी वस्तु नहीं मिलती है जिससे यह लगे कि उनके पास विस्फोट का सामान था। धमाके से बच्चों के हाथ और चेहरे झुलसे हैं, सभी खतरे से बाहर हैं। घटना बीते मंगलवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। वही इस मामले में बच्चों के परिवार के लोगों को हिदायत दी गई है कि बच्चों से मोबाइल को आप दूर रखें और यह नजर रखें कि बच्चे आखिरकार क्या कर रहे हैं।
Read Also: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हिंदू मंदिर तोड़े जाने पर जताया विरोध