Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिस को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वही जिस मेल से ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई उसे अलकायदा के नाम से भेजा गया है।
हाईलाइट
मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट
अलकायदा के नाम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मूड पर आ गई है। यहां सीएम ऑफिस के सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। वही मेल मिलने के बाद एटीएस की तरफ से FIR को दर्ज कराया गया है। वही जब मिल की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि अलकायदा के नाम से मेल को भेजा गया है। अब सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार मेल को कहां से भेजा गया था और भेजने का क्या मकसद है।
इससे पहले भी मिलती रही धमकियां
बताते चलें कि इससे पहले भी पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था लेकिन धमकी झूठी निकली ये भी धमकी मैल के जरिये दी गई थी। वहीं जुलाई के महीने में पुलिस ने एक घर पर छापेमारी की थी जहां से भारी मात्रा में बम बनाने की समान को बरामद किया गया था। जिसमे 35 जिंदा कारतूस, पोटेशियम नाइट्रेट का डिब्बा, ट्री फिल लिक्विड के डिब्बे, लकड़ी का चारकोल, सुतली वगैरह को पकड़ा गया था। वही इस मामले में पवन महतो नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मेल भेजने के मामले को गंभीरता के साथ ले रही हैं।
Read Also: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, बस-कार की टक्कर में 7 की मौत