Bihar: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। अगर कोई सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है और कोई उसको अस्पताल में पहुँचाता है तो सरकार उसको ₹10000 का इनाम देने का काम करेगी।
हाईलाइट
5000 से बढ़कर ₹10000 हुई राशि
देश में अक्सर देखा जाता रहा है कि ट्रक दुर्घटना में कोई घायल हो जाता है तो लोग समय रहते उसको अस्पताल में नहीं पहुंचते हैं जिसकी वजह से उसकी मौत हो जाती है। ऐसे में अगर आप बिहार में रहते हैं तो सरकार ने एक मुहिम चलाई है और इस मुहिम के तहत लोगों को एक बड़ा फायदा भी होगा और लोगों की जान भी बच जाएगी। दरअसल बिहार की सरकार के तरफ से घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पहले ₹5000 देने का काम किया जाता था। जिसको अब सरकार ने बढ़ाकर ₹10000 कर दिया है। आपसे जो भी व्यक्ति किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल में सही समय पर पहुंचायेगा तो उसकी सरकार ₹10000 की राशि देने का काम करेगी।
इस मुहिम से मौत के आंकड़ों में आई कमी
बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना के दौरान अक्षर देखा जाता रहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी दुर्घटना में घायल हो जाता है तो लोग काफी डर जाते हैं और उसको अस्पताल सही समय तक नहीं पहुंचा पाते है। ऐसे में देखा गया है कि 1 घंटे के अंदर कोई भी व्यक्ति अगर घायल को अस्पताल तक पहुंचा देता है तो उसकी जान बच जाती है। सरकार की जो मुहिम है उसके तहत लोग अब इसमें जुड़ रहे हैं। वहीं हर जिले में इस मुहिम के साथ लोग काम कर रहे हैं और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाकर राशि भी प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में मौत के आंकड़ों में भी कमी आई हुई दिखाई दे रही है।
Read Also: वकील के कहने पर महिला ने की थी आत्मदाह की कोशिश, कॉल रिकॉर्ड में हुआ खुलासा