Home टेक्नोलॉजी BSNL 4G Plan: BSNL के पास है सबसे सस्ता प्लान, एक हफ्ते...

BSNL 4G Plan: BSNL के पास है सबसे सस्ता प्लान, एक हफ्ते में जुड़े 30 हजार नए उपभोक्ता

0
BSNL

BSNL 4G Plan: कुछ दिन पहले ही देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां, जैसे- जियो, एयरटेल और वीआई ने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाए थे। अब अचानक से टेलीकॉम कंपनियों के इस फैसले से यूजर्स खुश नहीं हैं। यही कारण है कि अब बहुत से यूजर BSNL को अपनाने की बात कर रहे हैं। इसी वजह से एक्स (ट्विटर) पर #BSNL_कीघर वापसी ट्रेंड करने में लगा है। वहीं, लेटेस्ट खबर है कि बिहार में बीएसएनएल (BSNL) के नए 4G सिम की बिक्री भी बढ़ गई है। रोजाना लगभग 8 हजार से 10 हजार सिम बिक रहे हैं। इसके साथ ही, बीएसएनएल भी अपने नेटवर्क पर स्विच करने को लेकर लोगों को और प्रोत्साहित कर रहा है। तो आइए आगे जानते हैं, यदि आप बीएसएनएल नेटवर्क पर स्विच करते हैं, तो आपको क्या – क्या फायदा मिलेगा?

एक हफ्ते में जुड़े BSNL में 30 हजार नए उपभोक्ता

बीएसएनएल के बिहार के नए मुख्य महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने कहा कि सासाराम के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जहां पहले नेटवर्क नहीं थे, वैसे जगहों पर 4जी सेचुरेशन वाले 10 बीटीएस चालू किए गए हैं। बीटीएस उपकरण भारतीय उपक्रम सी डॉट, तेजस और टीसीएस की संयुक्त साझेदारी से बनाए हुए हैं। खबर सामने आ रही है कि बिहार में बीएसएनल के नए 4जी सिम की बिक्री भी बढ़ गई है। रोजाना 8 हजार से 10 हजार सिम बिक रहे है। पिछले एक हफ्ते में करीब 30 हजार नए उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े हैं। इसे लेकर महाप्रबंधक विक्रय और विपणन जगदीश चंद्र, वरिष्ठ महाप्रबंधक इंटरप्राइज बिजनेस अनिमेष कुमार आदि की मौजूदगी में केक काटकर इसका जश्न भी मनाया।

5जी सर्विस की मांग

अभी भले ही बीएसएनएल की मांग बढ़ रही है लेकिन वास्तव में BSNL को अपनी सेवा में और सुधार करने की जरूरत है। कई निजी कंपनियों ने 5जी की सेवा शुरू कर दी है। लोगों के बीच हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस की भारी मांग है। इंटरनेट पर लोगों की बढ़ती आवश्यकता और लोड की वजह से स्पीड बढ़ाने की बहुत जरूरत है। बीएसएनएल अभी 4जी सेवा दे रहा है। आम उपभोक्ता बीएसएनएल से 5जी सर्विस शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

पुराने दाम पर मिल रहे हैं BSNL के प्लान

आपको बता दें कि हाल ही में रिचार्ज प्लान के प्राइस में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जियो ने की है। कंपनी एक बार में ही प्राइस में सीधे 12 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है। वहीं, सरकारी कंपनी अभी भी पुराने दाम पर ही लोगों को रिचार्ज उपलब्ध करा रही है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 4G को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। BSNL 4G की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले से की है लेकिन अभी भी पूरे देश में BSNL 4G सर्विस नहीं है।

एक ओर जहां Jio, Airtel और Vi के रिचार्ज प्लान्स महंगे हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल के मोबाइल प्लान इन तीनों प्राइवेट कंपनियों की तुलना में बेहद सस्ते हैं। इसके साथ ही लंबी वैलिडिटी के लिए बीएसएनएल बेस्ट प्लान्स दे रही है।

अच्छी वॉयस क्वालिटी

बीएसएनएल सीडीएमए नेटवर्क पर दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पैन इंडिया कवरेज पर अच्छी वॉयस क्वालिटी उपलब्ध कराता है। बीएसएनएल सीडीएमए नेटवर्क कवरेज दूरस्थ और गहन रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध है, जहां प्राइवेट कंपनियों की पहुंच अभी तक कम है।

शक्तिशाली नेटवर्क कवरेज

बीएसएनएल सीडीएमए मोबाइल की ग्लोबल-लेवल टेक्नोलॉजी के साथ कॉल करते हुए पूर्णतः स्पष्टता का आनंद लें और टूट न सकने वाली नेटवर्क कवरेज का लाभ ले सकते हैं। वहीं, ये भी खबर आ रही है कि अब कंपनी जल्द ही 4G व 5G नेटवर्क भी लाइव करने वाली है।

वॉयसमेल की है सुविधा

जब आपका हैंडसेट बंद होता है, अथवा आप व्यस्तता की वजह से फोन कॉल का उत्तर नहीं दे पाते, तो बीएसएनएल वॉयसमेल आपकी कॉलों का उत्तर देने में सक्षम है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि वॉयसमेल की सैटिंग के लिए कोई अतिरिक्त कोई खर्च नहीं करना पड़ता। जब आप इस सेवा का उपयोग करते हैं तो आपको सिर्फ एक कॉल का खर्च देना होता है। साथ ही बीएसएनएल सीडीएमए मोबाइल कनेक्शन में वॉयस, एसएमएस, डेटा और एसटीडी और आईएसडी की सुविधाएं हैं।

Read Also: TRAI ने Airtel, Jio और Vi को दिया नया ऑर्डर, जानिए इस निर्देश में क्या है खास

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version