Crime: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला ने अपने पति की चप्पल और थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी। वहीं आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे किसी ने भी मामले को शांत कराने की कोशिश नहीं की।
तारीख करने कोर्ट में आया था पति
बरेली जिले में एक महिला के द्वारा अपनी पति की बीच सड़क पर चप्पल और थप्पड़ों से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि दोनों तारीफ करने के लिए कोर्ट में पहुंचे हुए थे तभी अचानक से पति-पत्नी आमने-सामने आ गए जिसकी बाद पत्नी को गुस्सा आ गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। दोनों के बीच कहासुनी इस कदर बड़ी की महिला अपने पति की बीच सड़क पर जमकर पिटाई करने लगी फिर बाद में महिला का इससे भी मन नहीं भरा तो महिला ने अपनी चप्पल उतारी और पति के ऊपर बरसानी शुरू कर दी। खास बात यह रही कि आसपास खड़े लोग बिल्कुल खामोश खड़े रहे और तमाशा देखते रहे।
दोनों के बीच 6 साल से चल रहा मुकदमा
महिला के द्वारा अपनी पति की पिटाई किए जाने के मामले में पता चला कि महिला इज्जत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की रहने वाली है और उसकी शादी 9 साल पहले हुई थी। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई और उसके बाद दोनों अलग रहने लगे। दोनों तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए और मामला कोर्ट में पहुंच गया। दोनों 6 साल से मुकदमा लड़ रहे हैं। महिला का कहना है कि 3 महीने पहले हमारे पति ने हमारी पिटाई की थी। वहीं महिला के द्वारा अपने पति को पीटे जाने की बात जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर पूरे मामले को शांत कराया गया। दोनों से पूछताछ की गई तो बताया कि यह उनकी दूसरी बार मारपीट की घटना है। दोनों को पुलिस ने हिदायत दी और कहा किसी भी तरीके का आगे से झगड़ा नहीं करना।