Home Blog Hajj Pilgrims Death: हज यात्रा के दौरान हो जाए मौत तो वापस...

Hajj Pilgrims Death: हज यात्रा के दौरान हो जाए मौत तो वापस क्यों नहीं भेजा जाता शव, जानें क्यों है ये नियम

0
Hajj Pilgrims Death
Hajj Pilgrims Death

Hajj Pilgrims Death: Saudi Arabia के Mecca में Hajj करने के लिए पहुंचना हर Muslim का सपना होता है। गरीब से गरीब Muslim पाई-पाई जोड़कर एक बार Hajj Pilgrims करने की कोशिश करता है। हालांकि, वहां पहुंचना इतना आसान भी नहीं है। कारण पूरी दुनिया के मुसलमान Hajj करने के लिए Mecca पहुंचते हैं। इसलिए Saudi Arabia सभी देशों से आने वाले Hajj यात्रियों की एक निश्चित संख्या निर्धारित करता है और उसी के हिसाब से हर देश के Muslims वहां जा पाते हैं।

मगर यह कोटा इतना कम होता है कि सभी इंतजाम होने के बाद भी Hajj जाने का नंबर आना आसान नहीं होता। Mecca पहुंचने के बाद शुरू होता है गर्मी और भीड़ से सामना। अक्सर इसके कारण कई लोगों की Mecca में मौत हो जाती है।

भारतीयों और पाकिस्तानियों के लिए Hajj Pilgrims के रीति-रिवाज-

इस साल Mecca गए अब तक 98 Indians की मौत हो चुकी है। Saudi Arabia government के साथ रीति-रिवाजों और नियम-कानूनों का हवाला देते हुए Karnataka State Government Hajj Committee के Executive Officer अधिकारी ने बताया कि Hajj के दौरान मरने वाले लोगों के शवों को उनके मूल स्थान पर वापस नहीं लाया जाता है। उनके शवों को संबंधित अधिकारियों द्वारा वहीं दफना दिया जाता है और Death Certificate भी उनके परिजनों को सौंप दिए जाते हैं। Pakistan Hajj Mission के Director General ने 19 जून को बताया कि 18 जून तक कुल 35 पाकिस्तानी Hajj यात्रियों की मौत हुई है। Dawn Newspaper में Soomro के हवाले से कहा गया कि Mecca में 20, Madina में छह, Meena में चार, Arafat में तीन और Muzdalifah में दो लोगों की Death हुई है। उन्होंने कहा कि Saudi Government ने Haramain में दफनाने की व्यवस्था की है और अगर कोई पाकिस्तानी हजयात्री मांग करे तो उसके शव को उसके उत्तराधिकारियों के माध्यम से वापस देश भेजने के भी प्रबंध किए गए हैं।

Hajj Pilgrims में भगदड़ रूकी पर गर्मी जानलेवा-

Saudi Arabia ने Officially तौर पर Deaths की जानकारी नहीं दी है, हालांकि 1000 से अधिक लोगों की मौत की खबर आ रही है। यह सभी Deaths गर्मी के कारण हुईं हैं। हालांकि Mecca के बाहरी इलाके में स्थित Meena Valley में rami al-jamarat (शैतान को पत्थर मारने) की रस्म के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों की death हो रही है। पत्थर मारने की रस्म के बीच अक्सर इस स्थान पर भगदड़ मच जाती है। हालांकि, Saudi Arabia ने इसको लेकर इन दिनों इंतजाम किए हैं, जिससे हादसों पर लगाम लगी है, लेकिन गर्मी अब भी जानलेवा साबित हो रही है। अभी Mecca में करीब 52 degree Celsius temperature है।

Mecca में रहने वालों की कैसी है जिंदगी

Report के अनुसार, 2018 में Saudi Government ने Cinema Halls पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध हटा दिया लेकिन इसके बावजूद Mecca में कोई Cinema Halls नहीं है। Cinema Hall के लिए, निवासी लगभग 70 किलोमीटर (35 मील) दूर तटीय शहर Jeddah जाते हैं। Marriage Halls पवित्र क्षेत्रों से दूर रखे जाते हैं।

Hajj Pilgrims क्या है

Muslim Religion में 5 फर्ज में से एक फर्ज Hajj है। मान्यताओं के मुताबिक, हर Muslim व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार इस फर्ज को पूरा करना होता है। साल 628 में पैगंबर मोहम्मद ने अपने 1400 शिष्यों के साथ एक journey शुरू की थी। ये Muslims की पहली Pilgrimage बनी और इसी यात्रा में पैगंबर इब्राहिम की धार्मिक परंपरा को फिर से स्थापित किया गया। इसी को Hajj कहा जाता है। हर साल दुनियाभर के muslims Saudi Arabia के Mecca में Hajj के लिए पहुंचते हैं। Hajj में पांच दिन लगते हैं और ये ईद उल अजहा या बकरीद के साथ पूरी होती है। Saudi Arabia हर देश के हिसाब से Hajj का कोटा तैयार करता है। इनमें Indonesia का कोटा सबसे ज्यादा है। इसके बाद Pakistan, India, Bangladesh, Nigeria का नंबर आता है। इसके अलावा Iran, Turkey, Egypt, Ethiopia समेत कई देशों से Hajj यात्री आते हैं। हज यात्री पहले Saudi Arabia के Jeddah city पहुंचते हैं। वहां से वो bus के जरिए Mecca शहर जाते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version