Home मनोरंजन Horror Comedy Movie Munjya का Review पॉजिटिव है या नेगेटिव?

Horror Comedy Movie Munjya का Review पॉजिटिव है या नेगेटिव?

0
Horror Comedy Movie Munjya Review

नयी Horror Comedy Movie Munjya कर रही है Box Office पर धमाल, जानिए फिल्म Munjya का Box Office Collection हाॅरर मूवी की दुनिया में अपना नाम दर्ज कर चुकी है हॉरर कॉमेडी फिल्म Munjya यह नयी Horror Comedy Movie दर्शकों की नयी पसंद बन गई है। यह फिल्म आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित है और इसको दिनेश ने निर्माण किया है। दिनेश पहले भी इसी तरह की स्त्री और भेड़िया जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म बना चुके हैं। तो आइये जानते है Horror Comedy Movie Munjya का Full Review और Box Office Collection.

Horror Comedy Movie Munjya की टाइमिंग लाजवाब

जैसा की हम बता चुके हैं, यह फिल्म आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित है और इसको दिनेश ने निर्माण किया है। इसके अलावा फिल्म मे मुख्य भूमिका निभाई है अभय वर्मा, मोना सिंह, शरवरी वाघ, सुहास जोशी जैसे कलाकारों ने मुन्जया फिल्म ना केवल हॉरर पर कॉमेडी फिल्म भी है। शायद यही कारण है इसकी इतनी कामयाबी का। जहा यह फिल्म एक पल को एकदम खौफ का माहौल बना देती है दूसरे ही पल हसने पर भी मजबूर कर देंगे इसके कॉमिक सीन और टाइमिंग।

Horror Comedy Movie Munjya की क्या है कहानी

फिल्म ‘मुन्जया’ कोंकण क्षेत्र की एक प्राचीन कथा पर आधारित है। कहानी में, सनातन संस्कृति के संस्कारों में से एक को पूरा करते समय एक बालक की मृत्यु हो जाती है, जो अपने से बड़ी उम्र की एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था। इस बालक की आत्मा अब अशांत है और उसे शांति तभी मिल सकती है जब उसकी इच्छा पूरी हो जाएगी।मुख्य पात्र बिट्टू, जो हैरी पॉटर जैसी शक्ल और बालों वाला है, इस आत्मा को समझ पाता है। आत्मा बिट्टू के माध्यम से अपनी अधूरी इच्छा पूरी करने की कोशिश कर रही है, और संयोग से बिट्टू को भी अपने से बड़ी उम्र की बेला से एकतरफा प्रेम है।

यह स्थिति पूरी कहानी में एक अनोखा मोड़ लाती है। कहानी का केंद्र वही गांव है, जहां मुंजा की असमय मृत्यु हुई थी और जहां के एक पेड़ की जड़ों पर मुंजा का नियंत्रण है। बिट्टू की मां, जो हमेशा बिट्टू को लेकर चिंतित रहती हैं, इस गांव में भी परेशान हैं। और वही दादी का  एकमात्र ऐसा किरदार है जो पूरी फिल्म में दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है।

Join Our Telegram Channel

Munjya Movie का Box Office Collection

10 June तक 23  करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ यह Horror Comedy Movie बॉलीवुड की हिट फ़िल्मों में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। और अभी भी ये मूवी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Munjya Movie में सभी कलाकार हैं उम्दा

अभय वर्मा की डरी-सहमी सी प्रस्तुति उनकी शख्सियत से मेल खाती है। ऐसा महसूस होता है कि वह अपने वास्तविक व्यक्तित्व को ही बिट्टू के किरदार में निभा रहे हैं, जिससे फ़िल्म और रोमांचक बनी रही. शरवरी वाघ का गाना आपने यूट्यूब पर देखा ही होगा, उनकी एक्टिंग भी फिल्म में उसी अंदाज की है। मोना सिंह भी पूरी फिल्म में किसी एक दृश्य में भी अपनी छोटे परदे की पहचान वाला प्रभाव छोड़ने में असमर्थ रहती हैं। कुल मिलाकर कहानी दादी और पोते के बीच सिमट जाती है, और सुहास जोशी ने दादी के किरदार को अपनी पूरी क्षमता के साथ निभाया है। यदि आपको एन. चंद्रा की फिल्म तेजाब याद हो, तो आप उन्हें माधुरी दीक्षित की मां के रूप में पहचानेंगे। अनुराग कश्यप की फिल्म पांच उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी।

ऐसे ही और नयी फ़िल्म के Reviews जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ जनलोक टाइम्स पर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version