जम्मू में एक बार फिर से आतंकियों के द्वारा हमले किए जाने का मामला सामने आया है। यहां आतंकियों ने रियासी इलाके में अचानक से हमला कर दिया। जिसमे बाद एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
श्रद्धालुओं की बस पर घात लगाकर आतंकियों ने किया हमला
जम्मू में उस वक्त एक के श्रद्धालुओं से भरी बस से अचानक से खाई में गिर गई जब आतंकियों ने बस के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले के बाद बस में सवार चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस नीचे गहरी खाई में जा गिरी। बस के नीचे गिरने के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं की बस पर हुई फायरिंग के मामले की जानकारी जब पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जहां पर पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया गया वहीं पुलिस जांच पड़ताल भी कर रही है आखिरकार आतंकवादी आए कहां से थे और कहां चले गए हैं।
आतंकियों के हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत
श्रद्धालुओं के ऊपर हुए आतंकी हमले के मामले में बताया गया है कि जम्मू संभाग के रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर शिवखोड़ी पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे हुए थे और उसके बाद श्रद्धालु अपनी बस में सवार होकर वापस जा रहे थे। आतंकी श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला करने के लिए पहले से ही घात लगा कर बैठे हुए थे। जैसे ही बस पहाड़ी इलाके से निकली वैसे ही आतंकियों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 33 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया गया कि बस में कुल मिलाकर 45 श्रद्धालु सवार थे। फिलहाल में जंगल में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।