Kalki Movie Review: प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, अमिताभ बच्चन और कमल हसन की फिल्म Kalki Movie सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। कल्कि की कहानी भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। Kalki को लेकर दर्शकों की रिव्यू भी काफी अच्छे आ रहे हैं तो चलिए हम भी जान लेते हैं की फ्यूचरिस्टिक तरीके से बनी फिल्म Kalki कितनी हिट है?
सबसे पहले अमेरिका मे हुआ रिलीस
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्की भगवान विष्णु के एक आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए हैं। आपको बता दें की Kalki 2898 AD का पहला शो अमेरिकी थिएटर में चला है, जिसे देख फैंस काफी खुश हुए। फैंस प्रभास ही नहीं दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन और कमल हसन की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
क्या है कल्कि की कहानी
Kalki की कहानी एक ऐसे दौर की है जब पूरी दुनिया उलट पलट हो चुकी है जरूरत है तो एक उम्मीद की और यह उम्मीद आती है दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर के जरिए। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के जरिए इस उम्मीद की किरण के रक्षक बनते हैं अमिताभ बच्चन वही कमल हसन को दीपिका पादुकोण की तलाश है।
प्रभास बने हैं बंटी हंटर उन्हें भी दीपिका चाहिए लेकिन अपने फायदे के लिए। डायरेक्टर ने पूरी कोशिश की है कि दर्शकों को एक ऐसी दुनिया दिखा सके जो भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिली है। हमने अपने धर्म ग्रंथों में कलयुग के बारे में पड़ा है, डायरेक्टर ने हुबहू कलयुग को एक इमेजिनरी तरीके से दर्शाने की कोशिश की है।
कई हॉलीवुड फिल्मों से है प्रेरित
डायरेक्टर ने फिल्म को एक अलग ही नजरिया देने की कोशिश की है और शायद यह फिल्म इस नजरिए में ही थोड़ा फंस जाती है क्योंकि जिस दुनिया को या जिस नजरिया को डायरेक्टर ने भारतीय सिनेमा में देने की कोशिश की है वह अधिकतर हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित है। फिल्म का सेकंड हाफ काफी दमदार है जिसमें कुछ दिलचस्प देखने को मिलता है, वरना डायरेक्टर पूरी तरह से Kalki २ के लिए तैयार थें। फिल्म देखने के बाद लोगों के रिव्यूज भी काफी अच्छे आए और लोगों ने अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर को सबसे ज्यादा पसंद किया।
फिल्म में है सिर्फ टेक्नोलॉजी की धूम
Kalki 2898 AD में एक्टिंग की बात करें तो सितारों के पास ज्यादा स्कोप नहीं था क्योंकि इस फिल्म में हीरो इमोशन एक्शंस से ज्यादा तो टेक्नोलॉजी ने काम किया है। यदि किरदारों की बात करें तो इसमें पूरी फिल्म में जिस पर नजर रहती है वह है अश्वत्थामा यानी कि अमिताभ बच्चन। प्रभास जो कि इस फिल्म के हीरो हैं वह इस फिल्म में कहीं गुम से नजर आते हैं। वही कल्कि फिल्म के वर्टेक्स की बात करें तो इसमें जोरदार VFX का इस्तेमाल किया गया है साथ ही पौराणिक पात्र हैं और पौराणिक घटनाएं भी हैं लेकिन इसके साथ ही अगर कहानी के नजरिया से देखें तो यह फिल्म थोड़ी कमजोर नजर आती है।
कैसा रहा लोगों का रिएक्शन
जब फिल्म का ट्रेलर आया था तो लोगों में इस फिल्म को देखने की काफी दिलचस्पी थी। फिल्म रिलीज होने के बाद पहले ही दिन लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तहलका मचा दिया। हर किसी का रिएक्शन बिल्कुल अलग नजर आ रहा है दर्शकों को फिल्म अच्छी लग रही है तो कई दर्शक इसके बारे में अलग ही राय रखते हैं।
किसी दर्शक को लग रहा है कि यह फिल्म एक बेंचमार्क है, किसी को प्रभास, दिपिका और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग पसंद आ रही है। तो किसी को इस फिल्म में किरदारों से ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नजर आ रहा है। कुछ लोग इस फिल्म को देखकर बोर भी हुए तो कुछ लोग भविष्य की बातें भी करने लगे। ओवरऑल देखा जाए तो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पांच में से चार स्टार दिए गए हैं और इसलिए कहा जा सकता है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खड़ी उतरी है।
Also Read: Bigg Boss OTT Day 6 Highlight: बिग बॉस का चौंका देने वाला इविक्शन, घर से बेघर हुआ यह सदस्य