कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है और Kulwinder Kaur पर कानूनी कार्रवाई जारी है।इसी बीच कुलविंदर के समर्थन में तमाम लोग उतर आए हैं। किसान संगठन से लेकर बिजनेस मैन और कई उद्योगपति कुलविंदर कौर को नौकरी, रुपयों और फ्री कानूनी मदद जैसे ऑफर दे रहे हैं।
आखिर कौन है Kulwinder Kaur
- कुलविंदर कौर 2009 में CISF में शामिल हुईं और 2021 से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फोर्स के विमान सुरक्षा समूह के साथ हैं।
- 35 वर्षीय कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं।
- वह पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं।
- वह पहले केरल, चेन्नई और अमृतसर में तैनात रह चुकी है।
- उनके पति भी CISF में कर्मी हैं।
- उनके भाई शेर सिंह किसान नेता और किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं।
- कुलविंदर कौर के दो बच्चे हैं।
- 5 साल का एक बेटा और 6 साल की एक बेटी है।
Hamara Telegram Channel Join Karen
Kulwinder Kaur की माँ ने क्या कहा
अब कुलविंदर कौर की मां वीरकौर ने एक वीडियो में दावा किया कि उनके फौजी जेठ ने 1965 की लड़ाई लड़ी।जंग के दौरान वहां उन्होंने पत्ते खा-खाकर दिन काटे। उन्होंने कहा कि अब तक कुलविंदर के थप्पड़ मारने का कोई सुबूत सामने नहीं आया है।जब तक वह सुबूत नहीं देख लेती, तब तक वह नहीं मानती कि उनकी बेटी ने ऐसा किया है।उन्होंने दावा किया कि उनका गांव दरिया ब्यास के किनारे है औ रबाढ़ से घिर जाता है। बचपन में बाढ़ के पानी से निकल कर कुलविंदर कौर पढ़ने के लिए जाती थी। मुझे अपनी बच्ची के बारे में अच्छे से पता है। जिस दिन घटना हुई मैं बाहर थी, किसी करीबी का देहांत हो गया था। रात 7 बजे आई तो मुझे घटना का पता चला। मां बुरी हो या अच्छी, कोई बच्चा नहीं सुनता।
Kulwinder Kaur के भाई ने क्या कहा
Kulwinder Kaur के बड़े भाई शेर सिंह माहीलाल ने कहा कि अगर Kulwinder Kaur पर थप्पड़ मारने का आरोप है तो इसका कोई फुटेज या सुबूत सामने आना चाहिए। यदि कुलविंदर कौर कसूरवार है तो कंगना भी उतनी ही जिम्मेदार हैं। उस पर भी केस दर्ज किया जाना चाहिए।इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। शेरसिंह ने एक बार फिर कहा कि पूरा देश कुलविंदर कौर का समर्थन कर रहा है।परिवार भी उसके साथ डट कर खड़ा हैं। हर कार्रवाई के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।
पिता का क्या बयान सामने आया
वहीं Kulwinder Kaur के पिता को इस पूरे मामले के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। वीर कौर ने कहा कि कुलविंदर के पिता बीमार हैं, इसलिए उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है। वे 1 साल से बीमार हैं, उन्हें अटैक आया था। तब से ही वे बिस्तर पर हैं।उन्हें खुद उठाकर खिलाना पिलाना पड़ता है। उन्हें इस घटना के बारे में बताया ही नहीं गया। अगर कोई आता है तो उन्हें ना बताने का समझा दिया जाता है।वे पूछते हैं, लोग क्यों आ रहे हैं। जवाब में कह देते हैं, किसान संगठन की बैठक है।
उसके मायके जिला कपूरथला की सब-डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के गांव माहीवाल में किसान संगठनों और किसान नेताओं का आना-जाना बराबर जारी है।
क्या है Kangana Airport News का पूरा मामला?
बहरहाल, अगर कंगना रनौत के थप्पड़ कांड वाले मामले के बारे में बात की जाए तो यह Viral News 6 जून की है।वो हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं। उन्हें चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेना था।चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।इसके बाद महिला जवान की ओर से कहा गया कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए लेकर महिलाएं इस आंदोलन में बैठी हैं और उस वक्त उनकी मां भी वहीं थीं।