Home एक्सीडेंट Lonavala Bhushi Dam Waterfall: मानसून की मस्ती में डूब गए एक ही...

Lonavala Bhushi Dam Waterfall: मानसून की मस्ती में डूब गए एक ही परिवार के पांच सदस्य

0
Lonavala Bhushi Dam Waterfall

Lonavala Bhushi Dam Waterfall: भारत के कुछ राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी हैं। इन सभी प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। जिससे तालाब और बांधों का जलस्तर बढ़ने लगा है। इस बीच रविवार को महाराष्ट्र के लोनावाला में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, लोनावाला में भुशी डैम के पास झरने में एक महिला और 4 बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है कि सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। यह घटना 30 जून 2024 को दोपहर करीब 1:30 बजे की है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से जितना तेजी से खोज हो सके, उतना तेजी से काम करने की कोशिश की और साथ ही में उन्होंने बचाव अभियान भी शुरू कर दिया। रस्सियों और ट्रैकिंग गियर से लैस बचावकर्मी पीड़ितों के शवों की तलाश करते रहे।

आपको बता दें मिले शवों की जब पहचान की गई तब ये एक ही परिवार के पांच लोग पाए गए, जो भूशी डैम के झरने के पानी में उतरे थे। जब दुर्घटना की पड़ताल की गई तब पता चला कि अचानक पानी का तेज बहाव आया और सभी उसमें फिसल गए और डैम के निचले हिस्से में डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वे झरने में उतरने के बाद काई वाले पत्थरों पर फिसल गए होंगे और पानी की तेज धार से बह गए।

वायरल हो रहा है इस दुर्घटना का वीडियो

लोनावला में भूशी बांध के करीब डूबने की इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सात लोग झरने के तेज बहाव में एक दुसरे को पकड़े हुए खड़े हैं। आसपास के लोग लगातार उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तेज बहाव के कारण वह उस परिवार की मदद नहीं कर पा रहे हैं। लगातार बढ़ता पानी का बहाव उनके पैर हिला देता है और पूरा का पूरा परिवार पानी के तेज बहाव में बह जाता है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सात में से केवल दो लोग ही तैर कर किनारे आ पाए, जबकि बाकी पांच लोग पानी के तेज बहाव में बह जाते हैं। इस घटना में एक 40 वर्षीय महिला, 13 और 8 साल की दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है। लोनावला के इस झरने को रेलवे झरना कहा जाता है, यहीं से पानी भुशी बांध में जाता है। आगे की पड़ताल में बताया जा रहा है कि दो बच्चे अभी और लापता हैं। लापता बच्चों की उम्र करीब 6 से 9 साल के बीच है। इनकी तलाश की जा रही है। जबकि दो लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। लोनावला शहर पुलिस और शिव दुर्ग बचाव दल की तलाश में लगा हुआ है।

सभी एक ही परिवार के हैं सदस्य

पुणे देहात के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि यह घटना दोपहर के करीब डेढ़ बजे हुई, जिसके बाद तलाश एवं बचाव दलों को मौके पर भेजा गया। बारिश के मौसम में यहां पर घूमने वालों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार होने के कारण लोगों की काफी भीड़ यहां पर थी। ज्यादा संख्या में लोगों का होना और फिर ऐसे मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही लोगों की जान की दुश्मन बन जाती है। इस मामले में फिलहाल अभी भी पूछताछ चल रही है।

देशमुख ने आगे कहा कि सभी लोग पुणे के सैय्यद नगर के रहने वाले हैं। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य है। मृत महिला की पहचान शहीना परवीना के रूप मे हुई है और दो बच्चे जो अभी तक नहीं मिले इनके लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। लगातार होती बारिश के कारण शवों को ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि झरने का बहाव भी तेज हो रहा है, लेकिन हमें उम्मीद है कि पुलिस जल्दी ही बाकी बचे शवों को भी खोज लेंगे।

Read Also: करोड़ों का ऑफर मिलने के बाद KEC International कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version