Multani Mitti Face Pack: Modernization को अपनाते-अपनाते अपने कल्चर के साथ-साथ हमने अपने शरीर पर भी ध्यान देना छोड़ दिया है। आज के इस आधुनिक युग में घर बैठे हमें कई प्रकार की सुविधाये मिल जाती हैं और इसलिए आधुनिक युग का इंसान आलस्य से भरपूर हो चुका है। हमारा शरीर तो कई disease से युक्त है ही हम अपनी त्वचा को भी नहीं संभाल पा रहे हैं।
आप इस बात से तो सहमत होंगे की कई बार जो चीज देखने में अच्छी लगती हैं अक्सर वह अच्छी होती नहीं है जैसे बाज़ार मे मिलने वाले महंगे और केमिकल से भरपुर फेस पैक। अपनी त्वचा के लिए हम लाखों रुपए खर्च कर देते हैं महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन घरेलू उपचार को नहीं अपनाते और इसका असर यह पड़ता है कि हम अपने Natural Skin को खोते जा रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे उपचार बताएंगे की जिससे आप अपने पुराने स्किन या नेचुरल स्किन को वापस पा सकते हैं।
Multani Mitti Face Pack और हमारी त्वचा
Multani Mitti प्रकृति का एक Natural Source है, मुल्तानी मिट्टी को कई अलग-अलग तरीकों से और उसमें कई अलग-अलग चीज मिलाकर चेहरे पर लगाने से कई प्रकार के फ़ायदे देखने को मिलते हैं। Multani Mitti एक खनिज युक्त मिट्टी है जो त्वचा पर जादू की तरह काम करती है और हमारी त्वचा को मुलायम चमकदार और स्वस्थ बनाती है। आपको बता दें कि Multani Mitti कई युगों से भारत में इस्तेमाल की जा रही है, Multani Mitti हाइड्रेटेड, अल्युमिनियम सिलीकेट का ही एक रूप है।
यह मुल्तान यानी पाकिस्तान के एक स्थान में पाई जाती है इसलिए इसका नाम Multani Mitti रखा गया। मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम, क्वार्ट्ज़िट, सिलिका, लोहा, कैल्शियम जैसे खनिज पाए जाते हैं। इतने सारे गुण जब एक पाउडर में पाई जाए तो वह आपकी स्किन को स्वस्थ रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। बाजार के बने फेस पैक अपने प्रोडक्ट्स में इन सब खनिज के होने का दावा करते हैं लेकिन असल में कुछ केमिकल्स के द्वारा फेस पैक को तैयार किया जाता है जो आपकी स्किन को एक डेड स्किन और कई प्रकार के स्किन डिजीज में बदल देता है।
Multani Mitti Face Pack के लाभ
- Multani Mitti अपने कई फायदाओं के कारण काफी लंबे समय से Skin Care के लिए एक बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जा रही है। मुल्तानी मिट्टी एक तरह की नेचुरल मिट्टी है जो सफेद या हल्के बादामी रंग की होती है इसमें कई तरह के मिनरल्स और पोषक तत्व होते हैं जो स्किन को नरीश करते हैं। तो चलिए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से आपके चेहरे को क्या-क्या फायदा हो सकता है।
- Multani Mitt फेस की Skin पर मौजूद Pores को बंद करती है और साथ ही टाइट भी करती है, इसके कारण Skin की बनावट बेहतर होती है और मिट्टी स्किन को टोन और चमकदार बनाने में मदद करती है।
- Multani Mitt के उपयोग से स्किन चिकनी, मुलायम और चमकदार होती है। व्यक्ति के स्किन पर मौजूद Pores को ऑयल फ्री करके मुल्तानी मिट्टी एक्ने जैसी समस्या को भी दूर करती है।
- Multani mitti डेड स्किन को दूर कर, एक नया और चमकदर लुक देगा।
- स्किन का निखार बढ़ाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद है इसमें मौजूद गुण स्किन में रंगत सुधारने का काम करते हैं।
- पिंपल्स की वजह से स्किन और चेहरा दोनों खराब हो जाता है चेहरे पर मौजूद पिंपल्स को दूर करने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है।
- इसके अलावा यदि आप ऑयली स्किन से परेशान है तो Multani Mitti आपके लिए इस परेशानी का हल है, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी का नियमित उपयोग करने से आपकी यह शिकायत भी दूर हो जाएगी।
Multani Mitti Face Pack के प्रकार
- Multani Mitti और गुलाब जल: Multani Mitti और गुलाब जल का फेस पैक हर प्रकार के चेहरे के लिए काफी लाभदायक है। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाना होता है। इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ देना है। इसे हर सप्ताह मे दो बार इस्तेमाल करने से काफी फायदा होगा।
- Multani Mitti और Honey: Multani Mitti और शहद से बने फेस पैक का इस्तेमाल आप तुरंत चमक के लिए कर सकते हैं। यह फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच शहद और कुछ अंगूर का रस चाहिए होगा इन सभी को एक साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले उस पेस्ट को अपनी त्वचा पर धीरे से रगड़े और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। पानी से मुंह धो ले आपको तुरंत चमकदार चेहरा मिल जाएगा। जब भी आपको तुरंत चमकदार चेहरा चाहिए हो आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Multani Mitti और Neem: मुल्तानी मिट्टी के फायदे तो हम जान ही चुके हैं नीम के भी अपने अलग फायदे हैं। नीम के पत्ते हमारे चेहरे के साथ-साथ हमारे पूरे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक आप अपने चेहरे पर ग्लो और मुहासे मुक्त त्वचा पाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए दो बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच नीम पाउडर और एक चम्मच गुलाब जल की जरूरत होगी इन तीनों को मिलाकर एक पेस्ट बना ले और अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए। 15-20 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से आपको इसका फायदा नजर आएगा।
- Multani Mitti और Papaya: कई लोगों की शिकायत होती है कि उनके चेहरे पर ब्लैक स्पॉट्स यानी काले धब्बे हो गए हैं। मुल्तानी मिट्टी और पपाया से बना फेस पैक आपके डैड सेल्स को हटाने में मदद करेगा और आपको आपके असली निखार से मिलाएगा। मुल्तानी मिट्टी और पपाया फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच पपीता का Pulp, एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक बड़ा चम्मच शहद की जरूरत होगी। इन तीनों को मिलाकर एक पेस्ट बना ले। अपनी उंगलियां या ब्रश की सहायता से इसे अपने चेहरे पर लगाये और 15 मिनट तक सूखने दें। 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो ले। सप्ताह में तीन बार इस पेस्ट का इस्तेमाल कर आप अपने दाग धब्बे वाले चेहरे की शिकायत को दूर कर सकते हैं।
Read Also: फैशन वर्ल्ड में Gel Nail Polish का क्रेज, जानें इसके फायदे और नुकसान