Home Blog Musical Pillars of Hampi: भारत का ऐसा अदभुत मंदिर, जहां पत्थरों से...

Musical Pillars of Hampi: भारत का ऐसा अदभुत मंदिर, जहां पत्थरों से भी निकलता हैं संगीत

0
Musical Pillars of Hampi

Musical Pillars of Hampi: भारत एक ऐसा देश है, जहां कई अनसुलझे रहस्यों और घटनाओं के बारे में सुनने को मिलेगा। ये रहस्य ऐसे हैं, जिनका तोड़ विज्ञान के पास भी नहीं है। विज्ञान और आस्था दो अलग-अलग चीजें हैं। लेकिन कभी-कभी ये टकराती हैं और इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं निकल पाता है। कभी-कभी विश्वास scientific result द्वारा समर्थित होता है। लेकिन यहाँ कोई स्पष्ट रेखाएँ नहीं हैं। ऐसे मौके आते हैं जब हम कुछ ऐसा देखते हैं जिसकी कोई scientific explanation नहीं होती। रहस्य ही एकमात्र ऐसी चीज़ है जो उन्हें परिभाषित करती है।


इसी तरह दुनियाभर में ऐसे कई मंदिर हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आज हम बात करेंगे भारत के एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में जहां पत्थर भी सुर में बोलते हैं। जी हां यहां मौजूद खंभों यानि Musical Pillars of Hampi से सरगम के सातों सुर निकलते हैं। इस जगह के अनसुलझे रहस्य एक बार के लिए आपको भी चौंका कर रख देंगे। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।


कर्नाटक के हम्पी में मौजूद हैं, पत्थरों से बने magicals और musical pillars इसलिए इसे Musical Pillars of Hampi भी कहते है। तुंगभद्रा नदी के तट पर बसा, कई हजार एकड़ में फैला, मंदिरों और स्मारकों से भरा एक विशाल परिसर। इन पिलर्स में ऐसे ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, जो संगीत बनाने की काबिलियत रखते हैं।

दुनियाभर में कुछ इस तरह मशहूर हैं Musical Pillars of Hampi

हम्पी का विट्ठल मंदिर कला का शानदार नमूना है, जिसे पूरी तरह से Perforated Local Granite
से बनाया गया है। आज भी ऐसे कई pillars हैं, जिनमें कई properties हैं, और इनकी यही खूबी इन्हें Musical Pillars of Hampi बनाती हैं। हम्पी में घूमने के लिए दूर-दराज के इलाकों से लोग आते हैं। लेकिन जब वो यहां के pillars को छूते हैं, तो वो हैरान हो जाते हैं। Granite पत्थर को तराश कर बने इन 56 pillars में कई column हैं। कुछ में तो मूर्तियां भी बनी हुई हैं।

Musical Pillars of Hampi का कब हुआ था निर्माण

हम्पी के इन पत्थरों में अनोखे Crystalline Structure वाले minerals हैं, जैसे- orthoclase। Musical Pillars of Hampi की इस खूबी की वजह और कुछ नहीं, बल्कि इन column के diameter और length का ratio ही है, जिससे इन्हें बजाने पर आवाज और बेहतर सुनाई देती है।
बता दें, इन पिलर्स को 15वीं शताब्दी में Deva Raya II के शासन काल में बनाया गया था। कहते हैं यहां के देवता विट्ठल को भेंट अर्पण करते हुए, इन्हीं खंभों के संगीत पर नृत्य किया जाता था। गौरतलब है कि भगवान विष्णु को ही यहां विट्ठल के रूप में पूजा जाता है।

यह भी पढे: हज यात्रा के दौरान हो जाए मौत तो वापस क्यों नहीं भेजा जाता शव, जानें क्यों है ये नियम

Musical Pillars of Hampi है प्राचीन भारत की कला का शानदार नमूना

इस जगह को देखकर आप भी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि प्राचीन भारत के कारीगरों का कोई जवाब नहीं है! यहां उन्होंने न सिर्फ इन बेहद खास पत्थरों की खूबी को पहचाना, बल्कि रंग मंडप को बनाते वक्त ऐसे पत्थरों को चुना, जिनसे बेहतरीन संगीत निकलता है।


बता दें, Lithopone नामक यह पत्थर दुनियाभर में और भी हैं, जैसे- Africa के Rock Gongs और Vietnam के Xylophone जैसे दिखने वाले instruments, लेकिन कहीं भी ऐसे musical pillars आपको शायद ही मिलें। कहना गलत नहीं होगा कि संगीत भारत की मिट्टी में कुछ इस तरह से बसा है, कि यहां तो पत्थरों से भी स्वर निकलते हैं।


हम्पी के पर्यटक आकर्षण के केंद्र के तौर पर लोगों में विख्यात Musical Pillars of Hampi की भव्यता देखने लायक है। मंदिर के अंदर जाते हैं, इसकी सुंदरता के आप दीवाने हो जाएंगे। एक विशाल परिसर और सुंदर मंडपों से लेकर लंबे हॉल और छोटे-छोटे मंदिरों तक, यहां आपको शानदार नजारे देखने को मिलेंगे। तो यदि Musical Pillars of Hampi ने आपकी रुचि जगाई है, तो इस स्थान पर एक बार तो जरूर जाएँ और अपने लिए संगीतमय स्वर बजाने का प्रयास करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version