NEET Scam: जहां Education को एक छात्रा के जीवन की महत्वपूर्ण पहलू समझा जाता है उस छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कहा तक सही हैं? अभी कुछ दिनों से केवल एक ही सवाल पूरे भारत वर्ष में गूंज रही हैं, जो शायद भारत के प्रधान मंत्री के चुनाव जीतना ही महत्वपूर्ण है, और सवाल यह है कि युवाओं का देश कहे जाने वाले भारत मे युवाओं का भविष्य कितना सुरक्षित है?
जी हां हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी और दूसरी सबसे मुश्किल परीक्षा NEET UG की, क्योंकि इसपर लगने वाले आरोप थमने का नाम ही नही ले रहें हैं। इससे जुड़ी अब एक और खबर सामने आई की NEET की परीक्षा की तैयारी करवाने वाली संस्था Physics wallah के सीईओ अलख पांडे ने NTA द्वारा ग्रेस माक्र्स देने को लेकर उन्हें चुनौती दी है और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
अलख पांडे ने उठाए सवाल
अलख पांडे की याचिका में NTA के अनुग्रह अंक देने के फैसले को मनमाना बताते हुए सवाल उठाया है। उनके वकील ने कहा कि पांडे ने करीब 20000 छात्रों से ज्ञापन एकत्र किए जिनमें दिखाया गया है कि कम से कम 1500 छात्रों को अपने मन से लगभग 70 से 80 अंक दे दिए गए हैं। इसके अलावा एक और अभियार्थी ने याचिका दर्ज करते हुऐ NTA के ग्रेस मार्क पर सवाल उठाया जिस से की यह मामला मजबूत नज़र आ रहा हैं।
क्या है NEET UG Sacm का मामला?
सबसे पहले तो आपको बता दें की NEET की परीक्षा उन छात्र छात्राओं के लिए है जो सरकारी कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, भारत का यह दूसरा सबसे मुश्किल परीक्षा माना जाता है, लेकिन इस साल NEET की परीक्षा करवाने वाली संस्था NTA पर NEET का पेपर लीक होने और नम्बर को फेर बदल करने का आरोप है।
इतना ही नही NTA पर और भी कई आरोप लगे है, जैसे हाई कट ऑफ, मार्क्स की फेर बदल, टॉपर सभी एक ही एग्जाम सेंटर से कैसे हो सकते है, परीक्षा से पहले ही पेपर लीक की खबरें आने लगी। इन आरोपों को देखकर लगता है जैसे जान बूझकर इस प्रकार के करतब को अंजाम दिया गया है, अब देखना ये है की सुप्रीम कोर्ट का आखरी फैसला क्या आता है?