Nepal Plane Crash Update: नेपाल में टेक ओवर के दौरान अचानक से प्लेन का संतुलन बिगड़ने के बाद अनियंत्रित होकर प्लेन रनवे के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गई जबकि पायलट को बचा लिया गया।
हाईलाइट
प्लेन में सवार थे 19 लोग
नेपाल से डरा देने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें एक प्लेन अचानक से क्रैश हो जाता है और इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो जाती है। हादसे को लेकर बताया जाता है कि प्लेन को टेकओवर करना था तभी अचानक से उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह दुर्घटना का शिकार हो गया। प्लेन की दुर्घटना का शिकार होने से पहले एक वीडियो भी सामने आया है जो की काफी डरा देने वाला है। इसमें देखा गया है कि बस कुछ ही पल में एक प्लेन दुर्घटना का शिकार हो जाता है और उसमें भीषण आग लग जाती है। हादसे के बाद बचाव टीम मौके पर पहुंचती है जहां पर 18 लोगों के शवों को बाहर निकाला जाता है जबकि पायलट को गंभीर हालत में बचा लिया जाता है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
पोखरा के लिए रवाना हुआ था प्लेन
सौर्य एयरलाइंस के विमान बॉम्बार्डिर CRJ-200ER ने 11 बजकर 11 मिनट पर रनवे 2 से टेकऑफ किया था। उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही विमान रनवे 20 की पूर्व दिशा में खाई में गिर गया। बताया गया कि नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बुधवार को प्लेन पोखरा के लिए रवाना हुआ था लेकिन कुछ ही मिनट में वह दुर्घटना का शिकार हो गया। इस वाक्ये के बाद सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पायलट की जान बचाई गई जिसमें देखा गया कि सुरक्षाकर्मी पायलट मनीष रतन शाक्य को खून से लतपथ हालत में ले जाते हुए दिखाई दिए। दुर्घटना के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ने इस पर दुख भी जताया।
यह भी देखे: नेपाल मे हुआ शौर्य एयरलाइंस का प्लेन क्रैश, 18 लोगों की मौत