पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की सरकार न बनने पर कहा है कि मुझे पता है कि आज नहीं तो कल हमारी सरकार जरूर बनेगी बस हम सभी को इंतजार करना होगा।
अच्छा होता कमजोर-अस्थाई सरकार को हटा दिया जाता
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की एनडीए ने 38 दलों के साथ चुनाव लड़ा और यहां पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा पेश किया है। तों वहीं इंडिया गठबंधन ने 26 दलों के साथ चुनाव लड़ा लेकिन बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। जिसकी वजह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेने वाले हैं। इन सब के बीच इंडिया गठबंधन से जुड़ी टीएमसी के नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सांसदों से मुलाकात के बाद कहा है कि अच्छा होता है कि एक कमजोर और अस्थाई सरकार गिर जाती।आप सभी को पता है कि भारतीय जनता पार्टी अलोकतांत्रिक अवैध तरीके से सरकार बना रही है। कोई बात नहीं है इंडिया गठबंधन के लोगों को कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए मुझे पता है कि जल्दी ही हमारी सरकार बनने वाली है।
टीएमसी ने लोकसभा चुनाव में किया अच्छा प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव में टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बिना किसी गठबंधन के साथ अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा था कि मैं विपक्षी दलों के साथ में जुड़ी हूं और हिस्सा बनी रहूंगी। ममता ने यहां अकेली ही अपने दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और 31 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यहां चुनाव लड़ते हुए सभी दांव पेच लगाए लेकिन उसके बावजूद भी 10 सीटों पर जीत हासिल कर पाए। यहां ममता बनर्जी ने मुस्लिम वोटो को लुभाने के लिए मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए जिसकी वजह से उनको एक बड़ी जीत अबकी बार मिली।
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं जाएंगी ममता बनर्जी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी शिरकत नहीं करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को अपने सांसदों के साथ बैठक के दौरान कहा था कि वह अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध तरीकों से सत्ता में आने वाली भाजपा नेतृत्व की एनडीए सरकार को अपनी शुभकामनाएं नहीं दे सकतीं हैं। उन्होंने आगे कहा था कि विपक्षी पार्टियों के सांसदों को अलर्ट रहना चाहिए क्योंकि बीजेपी के लोग इनको तोड़ने का काम करेंगे। ऐसे में हम लोगों को एकजुट होना चाहिए और बीजेपी वालों की साजिश को नाकाम करना चाहिए।